अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाई… पोकलेन मशीन और हाईवा जप्त…
बिलासपुर, जनवरी, 11/2023
खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर बुधावर को खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर कार्यवाही की गई।
कोटा क्षेत्र अंतर्गत धोबघाट (आमामुड़ा), सोढ़ाखुर्द एवं आस-पास के क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 02 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। धोबघाट (आमामुड़ा) क्षेत्र में शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर जांच के दौरान पाया गया कि दिन में डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी आड़ में अन्य व्यक्तियों द्वारा रात्रि में अवैध तरीके से खनिज रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर 01 पोकलेन मशीन सील किया गया एवं 02 हाईवा जप्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है तथा सोढ़ाखुर्द क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर 01 पोकलेन मशीन सील किया गया एवं 01 हाईवा जप्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है।
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा खनिजों के उत्खनन / परिवहन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ – साथ सभी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध खनिजों का उत्खनन / परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।
Author Profile
Latest entries
- धर्म-कला -संस्कृति02/10/2024रात्रि में श्रद्धा भक्ति और शुद्धता भाव के साथ जीवन को संवारने का प्रयास करना चाहिए- स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…
- अपराध30/09/2024देर रात बार में हिंसक झड़प… दो गुटों में जमकर मारपीट नुकीले हथियार से हमला… 2 को गंभीर चोटें…
- धर्म-कला -संस्कृति30/09/2024शहर पहुंचे शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत… मठ, मंदिरों को आमदनी का जरिया ना बनाएं इनका सरकारीकरण ना हो… निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ( शंकराचार्य)
- राजनीति29/09/2024” मोर बुथ मोर अभियान ” राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर एक दिवासीय विशेष सदस्यता अभियान…