बिलासपुर, अगस्त, 06/2024
पशु प्रबंधन के लिए 7 को तुरकाडीह में होगी जनचौपाल…
हाई कोर्ट के आदेश एवं मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के प्रमुख नेशनल और स्टेट राजमार्गों में घुमन्तू पशुओं के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पशुपालकों को प्रेरित करने एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु जिले के चिन्हांकित क्षेत्रों में जनचौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के तुरकाडीह में 7 अगस्त को जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जनचौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पशुपालकों की उपस्थिति में पशुपालकों को घुमन्तू पशुओं को सड़क पर छोड़े जाने से होने वाले समस्याओं से अवगत कराने के साथ साथ पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ने हेतु अपील एवं समझाईश दी जा रही है।
जनचौपाल में अधिक से अधिक संख्या में पशुपालकों को उपस्थित रहने हेतु जिला पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अपील की गई है जिससे पशुपालकों की सहभागिता से सड़कों पर घुमन्तू पशुओं के कारण होने वाली समस्याओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।
जिले में आवारा पशुओं के प्रबंधन हेतु लगातार उपाय किये जा रहे हैं। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीपुर में आवारा मवेशी मिलने पर पशुपालकों पर जुर्माना एवं सड़कों से आवारा पशुओं को विस्थपित करने हेतु चरवाहा नियुक्ति के संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिससे सड़कों में आवारा पशुओं के मांध्यम से होने वाली दुर्घटनाओ की रोकथाम संभव हो तथा फसलों को हानि न हो।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर19/04/2025अवैध प्लाटिंग : सकरी क्षेत्र के ग्राम सौदा में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल… लोकलुभावन सुविधाएं बता कर बेच रहे जमीन…
Uncategorized18/04/2025भाजपा ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला… प्रदेश भर में कांग्रेस दफ्तर का घेराव…
बिलासपुर18/04/2025एकता एवं सुदृढ़ीकरण” का महा अधिवेशन” पूंजीवाद का एक ही विकल्प समाजवाद”…
बिलासपुर18/04/2025जमीन विवाद : जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी की जमानत याचिका खारिज… महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर सीमांकन आवेदन और जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ने का आरोप…
