• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

सड़क हादसे में गायों के मौत की जांच जारी,टीम ने सिलपहरी व धूमा का किया दौरा…

बिलासपुर, अगस्त, 22/2024

सड़क हादसे में गायों के मौत की जांच जारी,टीम ने सिलपहरी व धूमा का किया दौरा…

बिल्हा विकासखंड के सिलपहरी में विगत दिनों 9 गायों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जांच के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम आसपास के गावों का दौरा कर जांच कर रही है। इस कड़ी में टीम ने आज सिलपहरी और धूमा का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों और पशुपालकों से दुर्घटना के संबंध में चर्चा की और बयान लिए। दुर्घटना में मृत मवेशी किसके थे। घटना स्थल पर मवेशी कैसे पहुंचे। मवेशियों की मौत में किसकी लापरवाही सामने आई है सहित कई विषयों पर बयान लिए गए। मवेशियों को सड़क पर बैठने से कैसे रोका जाए, इस पर चर्चा किया गया। टीम कल जांच के लिए ग्राम हरदीकला, टोना और कड़ार जाएगी। घटना स्थल से लगे ग्राम जो की हाईवे से नजदीक हो, उन सभी ग्रामों में पहुंचकर टीम जांच कर रही है। इस अवसर पर जांच टीम के सदस्य संजय कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, विजय चौधरी सिरगिट्टी थाना प्रभारी, शिवानी सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत, संदीप पोयम जनपद सीईओ बिल्हा, डॉ. अरविंद त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्हा तथा आरपी यादव ईई राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed