• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

हिंदू जनजागृति के लिए निकली हिंदू राष्ट्र यात्र… विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहनी ने किया भव्य स्वागत…

बिलासपुर/ पेंड्रा, अगस्त, 25/2024

हिंदू जनजागृति के लिए निकली हिंदू राष्ट्र यात्र… विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहनी ने किया भव्य स्वागत…

हिन्दू जनजागृति के लिए हर की पौड़ी हरिद्वार से शुरू होकर रामेश्वरम तमिलनाडु तक जाने वाली हिन्दू राष्ट्र यात्रा का आज पेंड्रा पहुँचने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहनी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। देशभक्त प्रसिद्ध गायिका कवि सिंह अपने साथियों के साथ रामेश्वरम तक हिंदू राष्ट्र यात्रा हिंदू जन जागृति के लिए संपूर्ण भारत पदयात्रा के लक्ष्य निर्धारण कर निकली है। यात्रा के दौरान गायिका कवि सिंह हिंदू समाज को सनातन धर्म संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराते हुए एकजुटता का आह्वान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी की एकजुटता से ही हिंदू राष्ट्र का स्वप्न साकार हो सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संत बताया और इस दौरान कहा कि आज नरेंद्र मोदी जिस तरह से हिन्दू संस्कृति और सनातन को आगे ले जा रहे हैं ऐसा कोई संत ही हो सकता है जो धर्म और राष्ट्र को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि एक दिन रामराज्य का सपना साकार होगा और हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी। यात्रा का स्वागत करते बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

जिसमें स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य,विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, जिला मंत्री ,सौरभ साहू , जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार,दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका वैशाली पाण्डेय,नवीन विश्वकर्मा, सैलेश जायसवाल, भूपेन्द्र चौधरी, देवांश तिवारी, पायल वैष्णव, कशिश साहू, लक्ष्मी राठौर, संतोषी गोस्वामी, पुष्पलता तिवारी रुकमणि तिवारी, निशा राठौर, सत्यम राठौर,सत्यम राठौर, निशा राठौर, रोशनी राठौर, प्रिया वैष्णव, रेखा वैष्णव, गोल्डी पटेल, दीपक, पटेल,राहुल ,शनि पटेल,राजा कश्यप, अनुराग पांडेय,अमन गुप्ता,सचिन पाण्डेय,आकाश,प्रिंश पटेल,आयुष सुजीत,हर्ष पटेल,विमल मिश्रा,ईश्वर,के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed