बिलासपुर, सितंबर, 25/2024
आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब… 85 लीटर महुआ और 595 किलो लहान जप्त…
प्रदेश के गृहमंत्री ने कलेक्टर एसपी समेत अधिकारियों की मीटिंग ले कर उन्हे अपराध में अंकुश लगाने और नशे पर लगाम लगाने के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद बिलासपुर जिले में अवैध शराब की कार्रवाई की गई थी जिसमे एमपी की ब्रांडेड शराब बड़ी मात्रा में एक युवक से जप्त की गई थी इसके अलावा गनियारी क्षेत्र में 600 लीटर महुआ शराब और लहान जप्त किया गया था आबकारी विभाग की अवैध शराब पर लगातार करवाई जारी है।
आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में 24 सितंबर को बिल्हा क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालो पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 3 प्रकरण दर्ज कर 85 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 595 कि.ग्रा. महुआ लहान को जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज एवं स्टाफ आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, वीरभद्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

पकड़े गए आरोपी…
1/कमल किशोर लोधी पिता आसाराम निवासी उमरिया थाना बिल्हा से 21 लीटर महुआ शराब एवं 75 किलोग्राम महुआ लहान बरामद।
2/बचन बाई राजपूत पति केजूराम निवासी उमरिया थाना बिल्हा से 19 लीटर महुआ शराब बरामद।
3/ नगाराडीह थाना चकरभाटा से 45 लीटर महुआ शराब एवं 520 किग्रा महुआ लहान बरामद(लावारिस) किये जाकर आब.अधि.की धारा 34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया|
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
बिलासपुर08/11/2025“रेल मंत्री इस्तीफा दें, मृत लोको पायलट को मिले शहीद का दर्जा” — बिलासपुर रेल दुर्घटना पर आप का हमला, सुरक्षा कवच पर उठाए गंभीर सवाल
हाईकोर्ट07/11/2025हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: हिमांशु मांडले हत्याकांड में सभी पांच आरोपी बरी, जेल से रिहाई का आदेश
बिलासपुर07/11/2025“लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प — कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का भव्य अधिवेशन 9 नवंबर को”…
