बिलासपुर, दिसंबर, 29/2024
शहर के नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली स्मार्ट रोड के बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को चालू करने क्षेत्रवासीयों की मांग… अक्सर लगता है जाम…
बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और कुछ क्षेत्रों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन कर विकास भी किया जा रहा है, लेकिन शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर जो ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है वह लंबे वक्त से बंद पड़ा है, जिसके कारण इस चौराहे पर आए दिन ट्रैफिक जाम लगता है और यहाँ चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे हर पल दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, विडंबना तो यह है कि न तो चौक पर कोई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जवान तैनात किए गए हैं और न ही सिग्नल चालू किया गया है, इस स्मार्ट सिटी रोड़ से रोजाना वीआईपियों का काफिला गुजरता है इसके बाद भी इस बंद ट्रैफिक सिग्नल को शुरु करने न तो वीआईपियों ने पहल की और न ही ट्रैफिक पुलिस ने।
क्षेत्रवासियों की मांग बने अस्थाई चौक…
क्षेत्र के रहवासियों की मांग है कि आम जनमानस की असुविधा को ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल पर संज्ञान लेकर यातायात पुलिस को इस ट्रैफिक सिग्नल को जल्द से जल्द शुरू करवाना चाहिए व इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है इस पर भी सिग्नल लगाना चाहिए और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए जिससे यातायात सुगम बन सके इसके अलावा स्टॉपर लगा कर अस्थाई चौक बनाया जाए जिससे जिससे वाहन चालक अपनी दिशा में वाहनों की आवाजाही करें और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलेl ट्रैफिक पुलिस को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए, जिससे आम जनमानस को ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सके ।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
Uncategorized29/07/2025छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, भागवत प्रसाद कश्यप बने नए प्रांताध्यक्ष… आलोक तिवारी, ब्रजेश राजपूत प्रांतीय संघ में…
Uncategorized25/07/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : हवाई सेवा पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई… हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब…
अपराध25/07/2025सकरी पुलिस की आकस्मिक चेकिंग में बड़ी कार्यवाही: दो आरोपियों से चाकू बरामद, 12 पर शराब पीने के आरोप में चालानी कार्रवाई…