• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

एमपी की शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार… नॉन ड्यूटी पेड शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई…

बिलासपुर, जनवरी, 03/2025

एमपी की शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार… नॉन ड्यूटी पेड शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई…

आबकारी विभाग के सीपत सर्किल ने 2 अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर मध्य प्रदेश की 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक राजकिशोर नगर के रहने वाले है, बड़े मुनाफे के लिए पिछले लंबे वक्त से बिलासपुर में एमपी और हरियाणा की शराब बेची जा रही है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है।

आबकारी आयुक्त एवं कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई के लिए लगातार निर्देशीत किया है, जिसके बाद प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश के पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक ऐश्वर्या मिंज वृत्त प्रभारी सीपत द्वारा की गई कार्यवाही की गई है। जिसमें 21लीटर विदेशी मदिरा( सेल फोर एमपी ओनली) जप्त कर 2 युवकों के खिलाफ प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36, 59(क)का 02 प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। आगे भी जिला आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर लगातार जाँच कर अन्य प्रांत की शराब के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

एमपी की शराब के साथ पकड़े गए…

(1) रिजवान कुरैशी साकिन राज किशोर नगर थाना सरकंडा से 7.5लीटर विदेशी शराब जब्त
(2) सुरेन्द्र साकिन राज किशोर नगरथाना सरकंडा से 13.5लीटर विदेशी शराब जब्त

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor