बिलासपुर, जनवरी, 29/2025
चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई… तालाब से मिली 307 लीटर कच्ची शराब व 8700 किलो लहान… चुनाव में खपाने की थी तैयारी…
चुनाव के पहले आबकारी विभाग ने गनियारी में छापा मार कर बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव में इसे खपाने की जानकारी मिल रही है। आबकारी टीम ने ड्राई डे पर भी गनियारी में रेड कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहान जप्त किए थे
आपको बता दें कि कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में एक साल में 6वीं बार आबकारी विभाग ने छापा मारा। तालाब में टीम को 307 लीटर कच्ची शराब और 8700 किलो महुआ लहान मिला। आरोपी चुनावी माहौल के बीच बड़ी मात्रा में शराब बनाकर आसपास के गांव में खपाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते इससे पहले आबकारी ने रेड कर सब कुछ जब्त कर लिया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी आरोपी आबकारी की गिरफ्त से बाहर है।
निकाय चुनाव के दौरान कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को कहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में टीम काम कर रही है। मंगलवार एडीईओ कल्पना राठौर व उनकी टीम गनिवारी पहुंची। जूनापारा में जांच के दौरान करण सिंह के पास से 22 लीटर और गांव के तालाब के पास पहुंची। तालाब की जांच में डिब्बों में बंद 285 लीटर महुआ शराब और बोरियों में भरा लहान जब्त मिला। मौके पर 8700 किलोग्राम लहान को नष्ट कराया गया।
ड्राई डे पर भी हुई थी कार्रवाई…
दो दिन पहले ड्राई डे 26 जनवरी को आबकारी के एसआई धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे ने अपनी टीम के साथ 140 पाव देसी शराब पकड़ा था। एसआई धर्मेंद्र शुक्ला को ग्राम पोंसरा में बड़े पैमाने पर शराब रखने की टीप मिली थी। तस्दीक के बाद उन्होंने अश्वनी के घर कार्रवाई की। उसके पास से दो बोरियों में रखी सफेद देसी शराब की 140 पाव कुल 25.2 लीटर शराब मिली थी। टीम ने कार्रवाई कर तत्काल आरोपी को जेल दाखिल किया था
आबकारी की टीम ने इस मामले में (1) करण सिंह पिता सूरतराम सिंह कंचनपुर चौकी जूनापारा तखतपुर से 22 लीटर महुआ शराब बरामद किया है और लावारिस हालत में कुल 285लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं तालाब में प्लॉस्टिक के बोरी में भरा 5700kg महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया । मौके पर अज्ञात की विरुद्ध 34(1)(क)(च)34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…