• Wed. Feb 5th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

नाले में छुपा कर रखे अवैध महुआ शराब और लहान पर आबकारी टीम का छापा… 146 लीटर शराब 1645 किलो महुआ लहान जप्त….

बिलासपुर, फरवरी, 05/2025

नाले में छुपा कर रखे अवैध महुआ शराब और लहान पर आबकारी टीम का छापा… 146 लीटर शराब 1645 किलो महुआ लहान जप्त….

कोटा क्षेत्र के लमकेना गांव से आबकारी विभाग ने महुआ शराब और हजारों किलो लहान जप्त किया है। पंचायत चुनाव के लिए तैयार कर गंदे नालियों में बोरियो में छिपाकर रखे गए थे कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बिलासपुर जिले के ग्राम लमकेना, साजापाली, नेवरा, बुंदेला, भिल्मी मे छपा मार कर अवैध शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है।

वृत्त कोटा के आबकारी उप निरिक्षक धर्मेंद्र शुक्ला एवं टीम द्वारा इस बार तालाब की जगह डबरी घुरवा में बोरियो में महुआ लहान को छिपाकर कच्ची महुआ शराब निर्माण करने के लिए रखे थे जिसे आबकारी टीम ने बरामद किया।

इसके अलावा टीम ने ग्राम भिल्मीथाना सीपत में तालाब किनारे तथा ग्राम लमकेना में नालो में बोरियों में छिपाकर रखे गए महुआ शराब एवं हजारों किलोग्राम महुआ लहान को बरामद कर नष्ट किया गया इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया अन्य धाराओं के भी प्रकरण दर्ज किये गये।

आबकारी वृत्त तखतपुर के ग्राम नेवरा ,वृत्त कोटा के ग्राम लमकेना एवं परसाकापा में एवं बिल्हा के ग्राम बुंदेला सीपत ग्राम भीलमी में प्रकरण दर्ज किए है इस पूरी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छबि पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल, नेतराम बंजारे, ऎश्वर्या मिंज मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,अनिल पाण्डे ,सुभाष तिवारी, जयशंकर कमलेश, कल्याण कहरा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,प्रभुवन बघेल एवं ड्राइवर जीतेन्द्र शर्मा कृष्णा संदीप खलखो,दीपक का विशेष योगदान रहा।

ग्राम नेवरा के आरोपी
1.राजेंद्र खाण्डे से 13लीटर महुआ शराब,
2.बलिराम खांडे से 07लीटर महुआ शराब,
3.ग्राम साजापाली के आरोपी सुखसिंग धनवार से 8.65लीटर महुआ शराब एवं 90किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) के अंतरगर्त गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया गया।

मारे गए छापो की संख्या-09
कायम प्रकरण – 09
जब्त मात्रा – 146.65 लीटर महुआ शराब व 1645 kg महुआ लहान
गिरफ्तार आरोपी – 07
अजमानतीय प्रकरण -07