बिलासपुर, अप्रैल, 23/2025
पहलगाम आतंकी हमला : दीपका में हिन्दू संगठनों ने दी श्रद्धांजलि… आतंकवाद के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…
सत्यम यादव ( संवाददाता कोरबा )
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी हमले में एक नेपाली सहित 26 लोगों की मौत हो हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनका इलाज जारी है। आतंकियों ने हमला ऐसे समय में किया जब बड़ी संख्या में पर्यटक बैसरन घाटी में घूमने आए थे। हमले में मारे गए पर्यटकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के है। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।
इस आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश भर में आक्रोश है। जनता ने कई जगहों पर प्रदर्शन कर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों में हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी किया गया। कोरबा जिले के दीपका में भी सर्व हिंदू समाज द्वारा बुधवार 23 अप्रैल को बजरंग चौक दीपका में जम्मू-कश्मीर के पलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 2 मिनट के मौन से की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की।
इस कार्यक्रम में विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, और अन्य संगठन ने अपनी भागदारी दिखाई इस आयोजन में सभी हिन्दू संगठन ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और यह संकल्प लिया कि राष्ट्र के सम्मान व रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन…
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…