बिलासपुर, मई, 02/2025
एसकेपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन 2 मई से… प्रदेश के बाहर से भी आएगी टीम….मिनी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर लोगो में जोरदार उत्साह…
गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में होगा मैच…
बिलासपुर। सोनकर खटीक प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 2 मई से मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है।जिसमे प्रदेश से ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर के खिलाड़ियों का भी आगमन होगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजन समिति के आशीष गोयल, ऋषभ पानीकर सहित ने बताया कि एसकेपीएल मतलब सोनकर खटीक प्रीमियर लीग नाम के इस मैच का आयोजन 2 से लेकर 10 मई तक किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर रायपुर,दुर्ग भिलाई और खड़गपुर समेत अन्य कुछ राज्यों से 12 टीमें आ रही है, जिनके बीच जोरदार मैच का प्रदर्शन होगा। मैच में बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर और बेस्ट कैच लेने वाले को भी विशेष ईनाम दिया जाएगा।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि साईकिल और नगद रकम की भी घोषणा की गई है। जिसमे पहला पुरस्कार 51,000 और दूसरा पुरस्कार 31,000 रखा गया है। रात्रिकालीन इस मैच को टेनिस बॉल से खेला जाएगा। प्रति मैच 10 ओवर का रहेगा। यह मैच गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि अतिथि के रूप में लगभग सभी लोगो को आमंत्रित किया गया है और हर दिन नए नए अतिथि रहेंगे,जिनके माध्यम से क्रिकेट मैच की शुरुवात होगी। उन्होंने बताया कि यह बिलासपुर शहर का पहला और ऐतिहासिक मैच होगा। जिसे देखने के लिए बाहर से भी लोग आ रहे है। कोशिश होगी कि यह मैच हर साल आयोजित किया जाए, ताकि बिलासपुर शहर का नाम रोशन हो और क्रिकेट के माध्यम से एक पहचान बने। लोग बिलासपुर को क्रिकेट मैच और खेलो के शहर के नाम से जाने। इसकी अलग पहचान बनाकर शहर को क्रिकेट मैच वाला शहर का नाम दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान आशीष गोयल,ऋषभ पानीकर,शिवा गोरख, रजत रैना, राहुल गोरख, शांतू कछवाहा, नवीन गोयल और रोहन जायसवाल मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…