बिलासपुर, मई, 29/2025
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2… 6 जून से होगा आगाज… अंडर 16/19 और रणजी खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम… बिलासपुर बुल्स भी प्रमुख दावेदार…
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा 6 जून से 15 जून तक राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में राज्य की 6 प्रमुख टीमें भाग लेंगी, जिनमें बिलासपुर बुल्स भी प्रमुख दावेदारों में से एक है।
बिलासपुर बुल्स टीम की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके मशहूर ऑलराउंडर शशांक सिंह के हाथों में सौंपी गई है। टीम की आधिकारिक लॉन्चिंग पार्टी 29 मई को सिल्वर ओक होटल में धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम 3 जून तक बिलासपुर के रेलवे सेरसा मैदान पर अभ्यास कर रही है, जहां खिलाड़ियों ने फिल्डिंग, बैटिंग, बॉलिंग और प्रैक्टिस मैचों के ज़रिए खुद को प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार किया है। 4 जून को टीम रायपुर रवाना होगी, जहां उनका पहला मुकाबला 6 जून को होगा। इसके अलावा बिलासपुर बुल्स के अन्य मैच 8 जून, 9 जून और 11 जून को भी खेले जाएंगे। सभी मुकाबले शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में होंगे।
इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि सभी टीमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी कोच शामिल किए गए हैं, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तर की मार्गदर्शन और ट्रेनिंग मिल रही है। सबा करीम श्रीविवेक राजदान, अकय मेहरा, 1, जैसे विश्व विख्याता कामेंटेटर मैच की आखों देखा हाल सुनाएगें। बी.सी. सीएआई से चयनित एंपायर मैच की एंपारिंग करेंगे वही एंटीकरप्सशन B.C.C.I. का चैनल मैच का नियंत्रण करेगा। सीपीएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेलीविजन पर किया जाएगा, जिससे राज्य और देशभर के दर्शक इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद घर बैठे ले सकेंगे।
ये 6 टीमें खेलेंगे CCPL में…
1. बिलासपुर बुल्स 2. राजनंदगाँव पैचर 3. रायगढ़ लायन 4. बस्तर बाइरनन 5. सरगुजा 21ईगरस 6. रायपुर राइनोस।
बिलासपुर क्रिकेट संघ भी इस आयोजन को लेकर बेहद सक्रिय है और प्रयासरत है कि अधिक से अधिक स्कूली बच्चे और युवा खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचकर मैचों का सीधा आनंद लें और प्रोत्साहित हों। इसके लिए स्थानीय स्तर पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
विजेता को मिलेगा 15 लाख….
टूर्नामेंट के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के मनोबल को और अधिक ऊंचा करने का काम करेगी। इसके अलावा कैच पकड़ने पर 10,000 का भी इनाम होगा।
सीपीएल न केवल राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर और भी मजबूत स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है। दर्शकों को भी इस रोमांचक क्रिकेट महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार है।
GENI ऐप से करे बुक…
GENI एप “टीकट पहले 50 टिकट बुक कराने वालो को V.I.P. टिकट दिया जाएगा, जिनमें दर्शकों को नाश्ता भोजन की भी व्यवस्था होगी)
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”