• Tue. Sep 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

नशे का काला कारोबार… श्रीवास दंपति की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रिज… बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर, जून, 12/2025

नशे का काला कारोबार… श्रीवास दंपति की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रिज… बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी रजनीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने श्याम श्रीवास और उनकी पत्नी सरोज श्रीवास की लगभग 1.51 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति फ्रीज की है। दोनों पर मादक पदार्थों का संगठित कारोबार चलाने का आरोप है। जब्त की गई संपत्तियों में शामिल हैं। कृषि भूमि और ढाबा भवन, ग्राम पांड में 20 डिसमिल कृषि भूमि और उस पर बना पक्का ढाबा भवन

-दो आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक फ्रीज, टीवी, तीन कूलर, 6 सीटों वाला सोफा सेट, वाटर प्यूरिफाय और एक चिड़ीमार बंदूक जप्त की गई है। अब तक 15 व्यक्तियों की लगभग 5.5 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ SAFEMA न्यायालय को भेजी गई हैं। इनमें से 13 लोगों की संपत्ति को SAFEMA कोर्ट द्वारा वैध ठहराया गया है, जबकि एक मामला अभी विचाराधीन है। इन संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट व बीमा पॉलिसियाँ सम्मिलित हैं।

बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब नशे की कमाई से अर्जित कोई भी संपत्ति पुलिस की निगरानी से बाहर नहीं है।घरेलू वस्तुओं से लेकर ज़मीन तक, हर अवैध सम्पत्ति पर अब कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।अब तक 15 व्यक्तियों की लगभग 5.5 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ SAFEMA न्यायालय को भेजी गई हैं। इनमें से 13 लोगों की संपत्ति को SAFEMA कोर्ट द्वारा वैध ठहराया गया है, जबकि एक मामला अभी विचाराधीन है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि श्याम श्रीवास के विरुद्ध NDPS व आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, वहीं सरोज श्रीवास पर भी NDPS मामले पंजीबद्ध हैं। दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं।

यह कार्रवाई अभियान “चेतना विरुद्ध नशा” के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को रोकना है। इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाईयाँ की हैं, जिनमें 16 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करना और 22 किलो गांजा जब्त करना शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed