बिलासपुर, जुलाई, 25/2025
सकरी पुलिस की आकस्मिक चेकिंग में बड़ी कार्यवाही: दो आरोपियों से चाकू बरामद, 12 पर शराब पीने के आरोप में चालानी कार्रवाई…
थाना सकरी पुलिस ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक बड़े पैमाने पर आकस्मिक जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना सकरी पुलिस की यह त्वरित और सख्त कार्यवाही न केवल अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी है, बल्कि यह क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय
दो युवक चाकू सहित गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से अवैध रूप से धारदार चाकू बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए युवक…
1. लक्की पांडे, पिता – गोपाल पांडे, उम्र – 19 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 14, सकरी।
2. साहिल खान, पिता – अकरम खान, उम्र – 21 वर्ष, निवासी – संतोषी नगर, रायपुर (वर्तमान निवास – सकरी)।
सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 12 व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई
उक्त अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे 12 व्यक्तियों को भी पकड़ा जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए गए। इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई। संबंधित व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं।
1. राजकुमार वर्मा, 2. रविशंकर साहू, 3. सागर शुक्ला, 4. समीर सरजाल, 5. वैभव शुक्ला, 6. वीरेंद्र ध्रुव, 7. अशोक साहू, 8. राम अवतार यादव, 9. निखिल सूर्यवंशी, 10. सुखदेव साहू, 11. राजू साहू, 12. प्रियांक अग्रवाल।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized31/07/2025राशन दुकान घोटाला : संघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय पर कार्रवाई, दुकान निलंबित…सिस्टम सिंडीकेट का भी खुलासा…
Uncategorized31/07/2025नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
Uncategorized29/07/2025छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, भागवत प्रसाद कश्यप बने नए प्रांताध्यक्ष… आलोक तिवारी, ब्रजेश राजपूत प्रांतीय संघ में…