बिलासपुर, अगस्त, 06/2025
बिजली बिल से जनता त्रस्त, कांग्रेस ने फूंका तिफरा से आंदोलन का शंखनाद… बिजली बिल हाफ योजना को सीमित करने के खिलाफ कांग्रेस का जमकर प्रदर्शन…
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) ने मंगलवार को तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी और हाफ बिल योजना को सीमित करने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मुख्य अभियंता (ईडी) अम्बष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू करने की मांग की।
घेराव से पहले कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भाजपा सरकार की बिजली नीति पर निशाना साधा। दोपहर 2 बजे कांग्रेसजन कांग्रेस भवन से रैली की शक्ल में तिफरा पहुंचे, जहां बिजली विभाग के कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों पर ताले लगे थे और भारी पुलिस बल तैनात था।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पंखा और पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने टेबल फैन लेकर प्रदर्शन किया, जो बढ़ती बिजली दरों का प्रतीक बना।
प्रदर्शन में तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा, बिलासपुर सहित जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल समेत कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों की भागीदारी रही।
कांग्रेस की प्रमुख मांगें व आरोप
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस काल की 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर आमजन के साथ अन्याय किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से लगभग 44 लाख उपभोक्ताओं को हर माह लाभ मिल रहा था, और पांच वर्षों में एक परिवार को औसतन 40 से 50 हजार रुपये की बचत हुई। लेकिन अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही हाफ बिल योजना सीमित कर दी गई है। यदि उपभोक्ता का खपत 101 यूनिट हो जाए तो उसे पूरे 101 यूनिट का बिल देना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में डेढ़ साल में चार बार बिजली दरें बढ़ाई गई हैं, विशेषकर कृषि उपभोक्ताओं पर भारी बोझ डाला गया है। स्मार्ट मीटरों से गलत बिलिंग की जा रही है और ट्रांसफॉर्मर, खंभे व मरम्मत जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ एक विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद ऊंची दरों पर बिजली खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है, जिससे पर्यावरण संकट गहराया है और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं।
घेराव में उपस्थित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक, नरेंद्र बोलर, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, समीर अहमद, गीतांजलि कौशिक, सीमा घृतेश, अन्नपूर्णा ध्रुव, शहज़ादी कुरैशी, सुनील सोनकर, संतोष ढीमर, राज बंजारे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई और 400 यूनिट हाफ योजना बहाल नहीं की गई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा