बिलासपुर, अगस्त, 24/2025
तीज पर्व पर करमा गांव में स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का साड़ी वितरण, बुजुर्गों का किया सम्मान…
बिलासपुर। सीपत विकासखंड के ग्राम करमा में रविवार को स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा तीज पर्व के अवसर पर भव्य सामाजिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया, वहीं बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें गमछा पहनाकर आदर जताया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का यह कार्य सराहनीय है। समाज की जरूरतमंद महिलाओं और बुजुर्गों के बीच त्योहार की खुशी बांटना वास्तव में अनुकरणीय पहल है। ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और आपसी विश्वास का रिश्ता मजबूत होता है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि तीज छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख त्यौहार है और इस अवसर पर फाउंडेशन का प्रयास रहा कि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं तक साड़ी पहुंचाई जा सके।
सचिव गंगा निषाद ने बताया कि फाउंडेशन लगातार समाज में एकजुटता और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत है। उनका कहना था कि संस्था का लक्ष्य हर वर्ग तक पहुंच बनाकर सामाजिक सौहार्द्र और सहयोग की भावना को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से रामदत्त गौरहा, सरपंच नंद राम साहू, वार्ड पंच रानू गौरहा, नवीन दुबे, मोनिका तिवारी, हर्षप्रीत छाबड़ा, अवनी वाशिंग, पूजा तिवारी, ईशान्या साहू, राजेश गौरहा, राजकुमार कश्यप, जीवन साहू, समरिन साहू, लोहारसन कश्यप, उद्धव कश्यप, अनूज शर्मा, भुवन तिवारी, रामाधार, दशरथ साहू सहित सीपत थाना स्टाफ, बड़ी संख्या में ग्रामीण और फाउंडेशन के सदस्य शामिल हुए।
गांव में आयोजित इस कार्यक्रम ने तीज त्योहार की खुशियों को और भी खास बना दिया। महिलाओं और बुजुर्गों के चेहरे पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा