सरकंडा का सट्टा खाईवाल देवेन्द्र सोनी समेत 9 जुआड़ी गिरफ्तार ,,
लॉक डाउन में भी सट्टा खाईवाल देवेंद्र सोनी लगवाता था जुआड़ियों का जमावड़ा ,,
बिलासपुर // जिले के नगर निगम क्षेत्र को कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर लॉक डाउन किया गया है ताकि कोरोना का के प्रसार को रोक जा सके किंतु अपराधी तत्व के लोग जिलाधीश के आदेशो की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना के प्रसार को बढ़ाने में लगे है बीते दिनों कोनी थाना अंतर्गत ग्राम जलसों जाने के रोड में जुआड़ियों का जमघट लगा हुआ था जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक के अभियान पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा द्वारा कोनी थाना व स्पेशल सेल की टीम गठित कर छापेमारी की कार्यवाही की गयी है जिस कार्यवाही मे सफलतापूर्वक पुलिस ने 10 जुआड़ियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी में इस कार्यवाही में लंबे समय से सट्टे का खाईवाली करने वाले देवेन्द्र सोनी को भी पुलिस ने जुए के फड़ से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए जुआरियों के नाम गोपी ध्रुव पिता महेशराम जोरापारा, शाहिद टैगौर पिता विनोद टैगोर जोरापारा, मनोज राव पिता विजय राव सरकंडा, सम्राट सिंह पिता विजय सिंह बंगालीपारा, संतोष राजपूत पिता वीरू राजपूत ज्योतिविहार, राजेश बैस पिता मूलचंद बैस चांटीडीह, लवकेश पिता महेश दयालबन्द, जैकी कुमार पिता प्रदीप कुमार दयालबन्द, सागर मिश्रा पिता कैलाश मिश्रा सरकंडा, देवेन्द्र सोनी पिता महानन्द सोनी अशोक नगर है।
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से 33 हजार 280 रूपए नगद और 12 मोबाइल को जब्त किया है। मौके से गमछा और तीन नग 52 पत्ती को भी बरामद किया गया है।कोनी पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध (IPC)की धारा 188,269 व 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Author Profile
Latest entries
- अपराध09/01/2025महंगी ब्रांड की 28 लीटर अवैध शराब की खेप जप्त… (राजस्थान, गोवा, यूपी) से लेकर बेच रहा यह युवक… आबकारी विभाग की कार्रवाई…
- धर्म-कला -संस्कृति09/01/2025रामलला भगवान स्थापना के प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या पहुंचेंगे शबरी धाम के मीठे बेर… भाजपा नेता जिला महामंत्री अनूप यादव श्रद्धालु साथ चढ़ाएंगे मीठे बेर..
- राजनीति09/01/2025सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हिमाकत ना करें कांग्रेस नेता-विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दी चेतावनी…
- बिलासपुर09/01/2025मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में शामिल हुए… भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद…