टायर फटने से शराब से भरा ट्रक पलटा, शराब की पेटी लूटकर भागे लोग
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर रानी सागर गांव के पास हुआ हादसा ,,
चालक को गंभीर हालत में कराया गया भर्ती ,,
कवर्धा // शराब से भरा हुआ ट्रक पलटने के बाद लूट मच गई। लोग ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलें लूटकर भागते रहे। पुलिस डंडा मार कर लोगों को रोकती रही, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। वहीं ट्रक पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे के बाद लोगों ने शराब की बोतलें बिखरी देखी तो लूट मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतल लगी, लेकर भाग निकला।जानकारी के मुताबिक, कवर्धा के कुई में स्थित शराब की दुकान के लिए रायपुर से ट्रक में स्टॉक भरकर भेजा जा रहा था। रास्ते में रायपुर-जबलपुर हाईवे पर रानी सागर गांव के पास ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा पलटा। हादसे के बाद लोगों ने शराब की बोतलें बिखरी देखी तो लूट मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतल लगी, लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पिपरिया और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। जब डंडा मारने के बाद भी लोग नहीं रुके तो सिपाहियों ने उनके मोबाइल से वीडियो बनाने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है ट्रक में 250 पेटी शराब थी।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”