कोविड-19 हास्पीटल में बच्ची और किशोरी से सफाई कर्मचारी ने की अश्लील हरकत ,,आरोपी से पूछताछ जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए ,,
रायपुर // एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किशोरी और बच्ची से सफाई कर्मचारी ने अश्लील हरकत की है। पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद गुरुवार दोपहर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खमतराई क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रावाभाठा स्थित गायत्री अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड अस्पताल बनाया गया है। आरोप है कि यहां भर्ती एक किशोरी और बच्ची से सफाई कर्मी ने अश्लील हरकत की। बच्ची की कहना है कि वह बाथरूम में नहाने गई तो कर्मचारी भी पीछे से बाल्टी भरने के बहाने आ गया। इस पर वो बाहर निकलकर खड़ी हो गई। आरोप लगाया कि कर्मचारी के बाहर निकलने पर वह जैसे ही बाथरूम में जाने लगी, उसने अश्लील हरकत की। बच्ची की मां का आरोप है कि बच्ची के बेड के पास ही कर्मचारी घूमता रहता था। बच्ची को बाहर घुमाने के बहाने भी अश्लील हरकत करता था। फिलहाल कर्मचारी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
