छत्तीसगढ़ के बिजली घर देश भर में अव्वल ,, देश के 33 स्टेट पावर सेक्टर में छत्तीसगढ़ का डंका ,, छत्तीसगढ़ के विद्युत गृहों ने सर्वाधिक पी.एल.एफ. 69.83 का रचा कीर्तिमान ,,

विज्ञापन ..

छत्तीसगढ़ के बिजली घर देश भर में अव्वल ,,

देश के 33 स्टेट पावर सेक्टर में छत्तीसगढ़ का डंका ,,

छत्तीसगढ़ के विद्युत गृहों ने सर्वाधिक पी.एल.एफ. 69.83 का रचा कीर्तिमान ,,

रायपुर // छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों ने सर्वश्रेष्ठ प्लांट लोड फैक्टर (पी.एल.एफ) का प्रदर्शन कर देश भर में सर्वोच्च स्थान पर होने का गौरव प्राप्त किया है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों ने चालू वित्त वर्ष में 69.83 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर को अर्जित किया है जो कि देशभर के 33 स्टेट पावर सेक्टर द्वारा संचालित विद्युत गृह में सर्वाधिक होने का कीर्तिमान है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के ताप विद्युत गृहों का औसत पी.एल.एफ 48.28 प्रतिशत रहा, जबकि छत्तीसगढ़ जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों के प्लांट का प्रतिशत 69.83 प्रतिशत दर्ज हुआ, जो कि राष्ट्रीय औसत प्लांट लोड फैक्टर से बहुत ज्यादा है।

इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विद्युत उत्पादन में लगी टीम को बधाई दी तथा ऐसी गौरवशाली परंपरा को आगे बनाए रखने शुभकामनाएं दी। पावर कंपनीज के चेयरमैन श्री सुब्रत साहू ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान का श्रेय जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एन.के. बिजौरा एवं उनकी टीम को दिया है। उन्होंनेे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी ऐसी उत्कृष्ट कार्य निष्पत्ति का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। आशा है जनरेशन कंपनी की टीम ऐसी कार्य दक्षता के बूते भविष्य में और बेहतरीन रिकार्ड बनाएगी।

विज्ञापन …

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 2020 तक देश भर के कुल 33 स्टेट सेक्टर के विद्युत गृहों का पी.एल.एफ का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ कंपनी के ताप विद्युत गृहों का प्लांट लोड फैक्टर सर्वाधिक 69.83 प्रतिशत रहा। दूसरे स्थान पर तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी 69.40 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड झारखंड के विद्युत गृहों ने 63.68 प्रतिशत उत्कृष्ट पी.एल.एफ. दर्ज किया

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

अचानकमार अभयारण्य के वन ग्राम लमनी में स्वर्गीय डा खेरा की यादों को संरक्षित करने का सार्थक संकल्प ,,

Tue Aug 18 , 2020
विज्ञापन अचानकमार अभयारण्य के वन ग्राम लमनी में स्वर्गीय डा खेरा की यादों को संरक्षित करने का सार्थक संकल्प ,, जिस झोपड़ी में बैगा आदिवासियों के लिए समर्पित शख्स ने सालों-साल गुजारे ,,उस झोपड़ी और डॉक्टर खेरा के सामान समेत उनकी सभी यादों को सहेजने का संकल्प ,, बिलासपुर (शशि […]

You May Like

Breaking News