बिहार में मुख्यमंत्री.. समय से चुनाव कराना चाहते हैं…वही विपक्ष कोरोना के बहाने..चुनाव टालने के प्रयास में …
सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा होने की संभावना …

बिहार // इस बात की पूरी संभावना दिखाई दे रही है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव सितंबर माह में घोषित हो सकते हैं। यह बात खुद नीतीश कुमार के द्वारा एकाधिक बार कही गई है। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों सितंबर में संभावित विधानसभा चुनाव की घोषणा के मद्देनजर तेजी से काम करने के कई बार निर्देश दिए है। वही अगर सितंबर में चुनावों की घोषणा की गई तो विपक्ष को आशंका है कि उसकी हालत पतली रह सकती है। और नीतिश कुमार आसानी से बाजी मार जाएंगे। इस आशंका के चलते ही जहां मुख्यमंत्री समय पर चुनाव के पक्षधर हैं वहीं विपक्ष कोरोना की आड़ लेकर चुनाव को टालने की मांग कर रहा है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।इस दृष्टि से भी सितंबर में चुनाव की घोषणा होना लगभग दिखाई दे रहा है। सितंबर में घोषणा होगी तभी अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े के बाद चार पांच चरणों के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने भी सितंबर के हिसाब से ही चुनावी तैयारियां कर रखी है।चुनाव के लिए प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी पूर्व में ही दी जा चुकी है। इन सब बातों को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनावों की घोषणा सितंबर में ही हो सकती है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
