छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी…
कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी …
बिलासपुर,सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट …
रायपुर // प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने भी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का रेड और आरेंज अलर्ट प्रदेश में जारी किया हैँ इस दौरान प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17 जिलों में जहां आरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा,
झारखंड में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों और इससे सटे ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है। यह आज शाम तक डिप्रेशन बन जाएगा। मानसून की अक्षीय रेखा अपनी जगह से फिर से दक्षिणवर्ती होने वाली है। पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे गुजरात के सौराष्ट्र तथा क’छ पर बना हुआ है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां