बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, अतिवृष्टि से हानि पर शीघ्र बनाये जायेंगे प्रकरण …
बिलासपुर 28 अगस्त // जिले में कल दिनभर एवं रात में हुई बारिश के चलते मस्तूरी विकासखंड में लीलागर, अरपा एवं शिवनाथ नदी के किनारे बसे ग्राम भरारी, बैटरी, अकोला, हिर्री, कठहा, केवटाडीह, विद्याडीह, टांगर, बोहारडीह, सोन सोनसरी, ओखर, मटिया, कुटेला, ठाकुरदेव, खपरी, गिदपुरी, मचहा, डोमगांव, आमगांव, आमाकोनी, सुनोली आदि ग्राम प्रभावित हुये है। यहां लगभग 70 से 80 घर बाढ़ से प्रभावित हुये। इन गांवों में जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया गया एवं प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया है ।
मस्तुरी एसडीएम मोनिका वर्मा ने बताया गया कि लीलागर नदी के बाढ़ से प्रभावित उनी ग्राम को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगह में पहुंचाया गया। नदी किनारे बसे ग्राम हिर्री के 50-60 घरों में पानी भर गया। इन घरों के रहवासियों को मंगलभवन में ठहराया गया है। ग्राम अकोला के बाढ़ प्रभावितों को ग्राम टिकारी, ग्राम केंवटाडीह एवं ग्राम कटहा के प्रभावितों को ग्राम जुनवानी के स्कूल में ठहराया गया हैं। ग्राम दर्राभाठा में अतिवृष्टि के चलते 5 घरों के 25 व्यक्ति टापू में फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है। जिला प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड की टीम द्वारा बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों का लगातार रेसक्यू किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ से मिट्टी के बने घरों को नुकसान हुआ है। जिनका शीघ्र आंकलन कर मुआवजा प्रकरण बनाये जायेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…