बिलासपुर // अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के समर्थन में अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सामने आया है, एसोसिएशन ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।बार एसोसिएशन ने एसपी से मांग की है की पुलिस और बाल कल्याण समिति के उन पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये जिन्होंने अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला से अभद्रता और अपशब्दों का प्रयोग किया, साथ ही अश्लील हरकत की और उनके खिलाफ झूठा प्रकरण भी दर्ज किया है ।
छग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी के केशरवानी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि सरकंडा थाना, महिला थाना के पुलिस स्टाफ व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने ने विगत दिवस 14 एचआईवी पीड़ित बच्चियों को अपना घर से जबरन निकालने से मना करने पर अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ अश्लील हरकत की, उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके साथ मारपीट भी की गई। बाद में उन्हें अवैध ढंग से सरकंडा थाने में तथा बाद में सकरी थाने में रखा गया और झूठी एफआईआर दर्ज की गई। हाईकोर्ट बार एसोसियेशन इस कृत्य से छुब्ध है और पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है। अधिवक्ता शुक्ला ने इस बारे में शिकायत की है जिसकी प्रति भी एसोसिएशन पुलिस अधीक्षक को भेजी है। एसोसियेशन ने उक्त प्रकरण में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर11/12/2024कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में हुआ भव्य आयोजन….
- बिलासपुर10/12/2024बोदरी में सरकारी जमीनों पर अवैध बेजा कब्जा… सीएमओ पर कार्रवाई न करने और संरक्षण देने का आरोप… कलेक्टर से हुई शिकायत…
- Uncategorized10/12/2024पूर्व सेवादार पर करोड़ों की ठगी का आरोप… सिंधी समाज के लोगों ने कहा तांत्रिक क्रिया और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दे ऐंठ लिए रुपए… मामला पहुंचा थाना…
- बिलासपुर09/12/2024महाकुंभ में जाने बिलासपुर से जल्द मिलेगी भक्तों को ट्रेन… पूर्व विधायक शैलेष ने रेल महाप्रबंधक सेकी मुलाकात… कुलियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा…