• Mon. Dec 23rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कियोस्क संचालक को कर्मचारी ने ही लगाया 2 लाख का चूना… बैंक में डिपॉजिट करने दी थी रकम… आरोपी लूट तो कभी पैसे गुम होने का करता रहा बहाना… शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कियोस्क संचालक को शाखा के कर्मचारी ने लगाया पौने दो लाख का चूना…

कियोस्क शाखा के संचालक की रिपोर्ट पर 1 लाख 87 हजार 916 रुपये की राशि के साथ आरोपी गिरफ्तार…

चांपा // एसबीआई के सामने प्रार्थी दीपक नेवर कियोस्क शाखा संचालित करता है. इनके यहां दीपक गौर भी काम करता है. 22 सितम्बर को सुबह 10.15 बजे 2 लाख 34 हजार 917 और 2999 रुपये कलेक्शन की इस राशि को बैंक में जमा करने युवक दीपक गौर को भेजा, लेकिन उसने बैंक में रुपये जमा नहीं किया और जब वह डेढ़ बजे तक नहीं आया तो संचालक ने बात की तो वह टालमटोल करते रहा. कभी गुमने, कभी लूट होने की बात कहता रहा. लेकिन चांपा पुलिस की मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ के बाद आरोपी के निशानदेही पर कुल रकम 1,87,916 रुपाए को बरामद कर रिमाण्ड में जेल भेज दिया है।

प्रार्थी दीपक नेवर पिता सतीश चंद्र नेवर उम 47 वर्ष पता मारुति विहार चांपा का दिनांक 22-9-20 को थाना चाम्पा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्टेट बैंक चांपा के सामने स्टेट बैंक का कियोस्क शाखा संचालित करता है तथा रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस से भी जुड़ा हुआ है तथा अपने शाखा में काम की अधिकता तथा दूसरे बैंक में राशि जमा कराने एवं चेक लाने व ले जाने हेतु एक कर्मचारी दीपक गौर पिता पूरन गौर निवासी ब्राह्मण पारा चांपा को रखा है जिसे दिनांक 22-9-2020 कि सुबह करीब 10.15 बजे अमेजन का पैसा 2,34,917 रूपये तथा ईकॉम का 2999 रु. को कलेक्सन करके बैंक ऑफ इंडिया चांपा शाखा में जमा कराने दीपक गौर को भेजा था लेकिन दोपहर 1.30 बजे तक बैंक खाते में राशि जमा नहीं कराने पर तथा उसके ट्वारा कोई जानकारी नहीं देने पर मोबाइल से संपर्क किया तो राशि के संबंध में दीपक गौर के द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देकर टाल मटोल तथा कभी पैसा गुमने लूटने संबंध में बताने लगा मामले की गांभीरता को देखते हुए हालात वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 262/20 धारा 407 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पद्मश्री तवर के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही दीपक गौर के बताये बात झूठा प्रतीत होने तथा शंका होने पर दीपक गौर पिता पूरन सिंह गौर निवासी ब्राह्मण पारा चांपा से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर शुरू में टाल मटोल कर मनगढंत कहानी बताते रहा जिसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना स्वयं करना स्वीकार किया व बताया कि वह मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन खेलो 24 जुआ खेलता है जिसमें पूर्व में हार जाने के कारण दिनांक 22-9-2020 को जमा करने के लिए दिए गए रकम में से 1 लाख को अपने अकाउंट में जमा करके उसमें के 50000 रू. को पुन: हार जाने तथा पिछला देनदारी को पूरा करने के लिए उक्त सभी राशि को बैग सहित हनुमान धारा चाम्पा में छुपाना बताया जिसे आरोपी के निशानदेही पर कुल रकम 1,87,916 रुपाए को बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी, सउनि मुकेश पांडेय आरक्षक अमन राजपूत ईश्वरी राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *