एलसीआईटी पब्लिक स्कूल ने फीस जमा नही बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोका।
बिलासपुर // एल सी आई टी पब्लिक स्कूल ने उन बच्चों का ऑनलाइन क्लास बन्द कर दिया है जिन बच्चों ने ट्यूशन फीस जमा नही की । स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को पासवर्ड दिया हुआ था जिसमे अभी तक सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लास कराई जा रही थी लेकिन स्कूल ने फीस के लिए पालको पर दवाब बनाये रखा लेकिन कुछ अभिभावकों ने कोरोना काल मे आर्थिक स्थित खराब होने के कारण फीस जमा नही कर पा रहे थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसका नया तरीका ईजाद किया बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा जो 1 अक्टूबर से होनी थी उसे केंसिल कर 12 अक्टूबर कर दिया और जिन बच्चों ने फीस जमा नही किए उनका पासवर्ड ब्लॉक कर दिया और एक मैसेज जारी किया कि जिन बच्चों को पासवर्ड नही मिल पाया है वे स्कूल प्रबंधन से सम्पर्क करें लेकिन ये एक उन अभिभावकों पर दवाब बनाये का सबसे उपयुक्त उपाय उन्हें सुझा जब अभिभावक स्कूल प्रबंधन से मिला तो उन्हें पहले फीस पटाने की हिदायत दी गई फिर पासवर्ड जारी करने की बात की नही तो ऑनलाइन पढ़ाई का पासवर्ड जारी किया जायेगा।
राज्य सरकार से लेकर हाईकोर्ट ने कह दिया है कि किसी भी बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई कोई भी प्रायवेट स्कूल बंद नही करेगा जिसकी अवहेलना एल सी आई टी पब्लिक स्कूल खुले आम कर रहा है। इस मामले की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव फोन किया गया पर उन्होंने फोन है उठाया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
