मुख्यमंत्री को खुश करने में जुटा प्रशासन.. खरीदी बंद होने से किसान परेशान.. एक खरीदी केंद्र को छोड़कर कहीं उठाव नहीं।
बिलासपुर // नए वर्ष की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नादानी के लंबे दौरे में रहेंगे.. मुख्यमंत्री यहां अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.. इसके अलावा भूपेश बघेल सेलर ग्राम पंचायत स्थित धान खरीदी केंद्र में भी पहुंचकर स्थितियों का जायजा लेंगे.. जिसके लिए प्रशासन ने जी तोड़ मेहनत कर तैयारियां शुरू कर दी है.. जी हां हम इस शब्द का प्रयोग इसलिए कर रहे हैं.. क्योंकि जिस तरह से एक खरीदी केंद्र की व्यवस्था सुचारु करने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है.. वहीं दूसरी ओर जिले के बहुत सारे धान उपार्जन केंद्र है, जहां धान खरीदी के विगट समस्या खड़ी हो गई है.. और किसानों की माने तो आने वाले समय में खरीदी बंद होने की स्थिति तक निर्मित हो रही है.. लेकिन प्रशासन इससे दिगर ग्राम पंचायत सेलर के उपार्जन केंद्र को सवारने में लगा हुआ है..
बता दे कि.. कुछ दिनों पहले ही बफर लिमिट से ज्यादा रखने पर बिलासपुर कलेक्टर ने सेलर धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक को हटा दिया था.. जिसके बाद खाद्य विभाग का अमला दिन-रात वहां दौड़ा भागी कर व्यवस्था सुधारने में लगा हुआ है.. जिले में करीब 124 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं और लगभग लगभग 80% धान केंद्रों में उठाओ की स्थिति है.. वह चिंतनीय है.. आधे से अधिक धान केंद्रों में लिमिट से ज्यादा बफर स्टॉक एकत्रित हो जाने के बावजूद भी प्रशासन का इस ओर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं जा रहा है.. और वही धान खरीदी में सबसे महत्वपूर्ण चीज बारदाने को लेकर भी सरकार असमंजस में नजर आ रही है भले ही सरकार ने धान किसानों को बारदाने लाने के लिए कहा है.. जिसके लिए उन्हें पंद्रह रुपए प्रत्येक बारदाने के हिसाब से पैसे भी दिए जाएंगे.. लेकिन धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं होने की स्थिति में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…