बिलासपुर // शहर का सरकंडा क्षेत्र अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है सरकंडा इलाके में लगातार चोरों का आतंक जारी है, लॉकडाउन में भी चोर सक्रिय है चोरों के द्वारा यहां की कालोनियों में चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दिया जा रहा है अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि कालोनियों के घरों में दीवाल फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन चोरों को पुलिस का भी डर नही है ।
जानकारी हो कि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में और लगभग सभी कॉलोनियों में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है साथ ही योजना के तहत घरों में मीटर भी लगाए गए है। मगर इन मीटरों पर चोरों की बुरी नजर पड़ गयी है और चोर इन मीटरों की चोरी कर रहे है क्योंकि मीटर में पीतल लगा है और यह बाजार में आसानी से 100 से 200 में बिक जाता है इसलिए इन पीतल के मीटरों पर चोरों की नजरे इनायत है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा इलाके में सबसे ज्यादा कबाड़ी सक्रिय हैं और गली गली में कबाड़ी यह पीतल के मीटर और लोहे के सामान खरीद रहे हैं पैसों की चाह और नशे की आदत को पूरा करने के लिए नशेड़ी अब इस तरह की चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। सरकंडा इलाके की हर कॉलोनी में चोरी हो रही है इन चोरियों की शिकायत पुलिस थाने में भी की गई है शिकायत होने और सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी अब तक चोर पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। इसके अलावा सूत्रों की मानें तो सरकंडा क्षेत्र के नूतन चौक, सीपत चौक, और अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर सट्टापट्टी लिखी जाती है पर अब तक इन पर कोई कार्यवाही नही हुई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…