• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अधिवक्ता पर डायल 112 के आरक्षक से मारपीट का आरोप… आरक्षक की शिकायत पर वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की FIR दर्ज… अधिवक्ता संघ ने भी एसपी से की शिकायत…

अधिवक्ता पर डायल 112 के आरक्षक से मारपीट का आरोप… आरक्षक की शिकायत पर वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की FIR दर्ज… अधिवक्ता संघ ने भी एसपी से की शिकायत…

बिलासपुर, फरवरी, 05/2024

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के कन्हैया विहार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक वकील और पुलिस आरक्षक के बीच झुमाझटकी खिचतान होते नजर आ रहे है। डायल 112 के आरक्षक और ड्राइवर शिकायत मिलने पर वकील के घर उन्हे लेने गए थे लेकिन आरक्षक के साथ वकील ने अपशब्दों बोलते हुए आरक्षक के साथ झुमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी। इस मामले में आरक्षक की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने वकील अनुराग पांडे पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की एफआईआर दर्ज की है।

112 के आरक्षक सुजीत खूंटे और ड्राइवर ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी की सरकंडा के कन्हैया विहार निवासी अधिवक्ता अनुराग पांडे और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ोसियों ने 112 को कॉल कर बुला लिया मौके पर पहुंचे आरक्षक ने अधिवक्ता को समझाइश दे रहे थे लेकिन अधिवक्ता ने उनकी बातो को अनसुनी कर आरक्षक से ही उलझने लगे और उन्हें धमकी देते हुए धक्कामुक्की करने लगे जिसमे आरक्षक की वर्दी फट गई। पुलिस आरक्षक और ड्राइवर ने किसी तरह अधिवक्ता को पकड़ कर सरकंडा थाने ले आए जहां आरक्षक की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस मामले में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत दी है। अधिवक्ता अनुराग पांडे ने मामले को झूठा बताते हुए आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

एक शिकायत कल मिली थी जिसमे पति पत्नी के बीच विवाद था उन्हीं के पड़ोसी जो उनके रिश्तेदार भी है उन्होंने ही 112 डायल को फोन कर बुलाया जब आरक्षक उन्हें समझाईस दे रहे थे तो अधिवक्ताओं का कहना है की जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत थी पुलिस ने उसके साथ बत्तमीजी की जबकि आरक्षक का कहना है की उसकी वर्दी फाड़ी गई और उसके साथ मारपीट की गई जिसमे FIR दर्ज है आज अधिवक्ताओं का दल मुझसे मिला है। मैने उनकी बाते सुनी है और 2 दिन में मामले की जांच कर जो उचित करवाई होगी करेंगे। संतोष सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *