बिलासपुर, अक्तूबर, 26/2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा महिला एवं बाल विकास कार्यालय… जमकर की नारेबाजी… देर रात काम कराने, अधिकारी पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का लगाया आरोप…
कलेक्टर अवनीश शरण ने शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से 30 नवंबर तक विभागीय समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी 05 साल तक के समस्त बच्चों एवं 30 पंजीकृत गर्भवती / शिशुवती माताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
लेकिन इसके उलट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात महिला एवम बाल विकास विभाग कार्यालय में नारेबाजी कर जमकर हंगामा मचाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान कार्ड बनाने दिए गए काम में देर शाम तक काम कराने का भी आरोप लगाया है।महिलाओ का कहना है कि अगर अधिकारी के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तो समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
बतादें की सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के काम के अलावा शासन के विभिन्न योजनाओं पर काम करती है,बात निर्वाचन संबंधी कार्यों की हो या भी आयुष्मान कार्ड की उन्हें घर घर जाना पड़ता है। अभी आयुष्मान कार्ड के लिए नूतन चौक में देर रात तक प्रशिक्षण दिए जाने बुलाया जा रहा है, जिसके कारण उनके पारिवारिक कार्य में प्रभाव पड़ रहा है, प्रशिक्षण के नाम पर रोज रात तक प्रशिक्षण केन्द्र में रोके रखने और अभद्रता पूर्ण बात करने से नाराज दो दर्जन से भी अधिक आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने कल रात महिला एवम बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया, महिलाओं के हंगामा करने की सूचना पर महिला एवम बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह कार्यालय पहुंचे, मीडिया से बातचीत कर बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं का प्रशिक्षण चल रहा है, इसका लास्ट में हुआ इसलिए कुछ कंफ्यूजन है , उन्हें समझाया गया है।
सरेश सिंह (जिला अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग)
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर03/12/2024बिलासपुर में भूमि सीमांकन विवाद : किसानों का आरोप प्रशासन की लापरवाही से सीमांकन में देरी… कलेक्टर के आदेशों को मातहत राजस्व अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां…
- Uncategorized03/12/2024जंगल में अवैध उत्खनन… फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की दबिश… 10 गाड़ियां राजसात… लंबे वक्त से जंगल में हो रहा था अवैध उत्खनन…
- बिलासपुर02/12/2024बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली…
- प्रशासन01/12/2024सुबह 5 बजे खनिज विभाग की दबिश… लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार सहित कई घाटों में कार्रवाई… 2 हाइवा और 4 ट्रैक्टर जब्त…