• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

सरकार बदलते ही आबकारी और पुलिस को चखना सेंटर अवैध लगने लगे… 5 साल बाद अब कर रहे कार्यवाई…

सरकार बदलते ही आबकारी और पुलिस को चखना सेंटर अवैध लगने लगे… 5 साल बाद अब कर रहे कार्यवाई…

अवैध अहातों पर चले बुलडोज़र,शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त…

नगर निगम,आबकारी और पुलिस की टीम कर रही कार्रवाई…

असामाजिक तत्वों का रहता था जमावड़ा,गुण्डागर्दी पर नकेल कसने की कवायद…

बिलासपुर, दिसम्बर, 05/2023

राज्य में सरकार के बदलते ही अवैध कारोबार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिलासपुर शहर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को नगर निगम द्वारा तोड़ा जा रहा है। सुबह 11 बजे नगर निगम,आबकारी की टीम ने सबसे पहले लिंक रोड स्थित शराब दुकान के पास संचालित अहाता पर बुलडोजर चलाया,जिसके बाद पुराना बस स्टैंड स्थित अहाता को जमींदोज किया,इसी तरह व्यापार विहार में संचालित चखना सेंटर को भी हटाया गया है। विदित है की शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों के पास संचालित इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस-पास का माहौल खराब रहता था,दिन भर असामाजिक तत्वों के मजमा लगे रहने से महिलाओं का निकलना मुश्किल था। शहर के इन सभी चखना सेंटर के हट जाने से खुलेआम शराबखोरी और गुण्डागर्दी पर लगाम लगेगा। नगर निगम क्षेत्र के सरकंडा, सकरी, तिफरा, पुराना बस स्टैण्ड सहित सभी जगहों से अवैध चखना सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

आपको बता दे की जिले की देशी अंग्रेजी की 69 शराब दुकान संचालित होती है शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर संचालित होते है उन्हे आबकारी और पुलिस का पूरा संरक्षण मिलता था क्योंकि उन्हें चलाने वाले सत्ताधारी दल के नेता और उनके समर्थक चलाते थे। इन अहातो को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग ने कभी करवाई नहीं की जाहिर सी बात है सत्ता के दबाव में सब चल रहा था। लेकिन अब सरकार के बदलते ही आबकारी, पुलिस और निगम एक्टिव हो गई है और मंगलवार सुबह से ही सभी अवैध चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *