बिलासपुर, सितंबर, 04/2025
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 36 बोतल हरियाणा शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, 55 लीटर अवैध शराब जप्त
बिलासपुर। कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में इस सप्ताह अब तक 55.32 लीटर अवैध शराब जप्त कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
हरियाणा प्रांत की शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला और वेद प्रकाश नेताम की टीम ने जयरामनगर मार्ग पर दबिश दी। यहां से खेसरा अकलतरा निवासी विक्रम पटेल एवं नगोई तखतपुर निवासी उमाशंकर खांडे के कब्जे से हरियाणा प्रांत निर्मित 36 बोतल ब्लेंडर प्राइड बरामद की गई। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कोटा क्षेत्र में कच्ची शराब जप्त
कोटा क्षेत्र में आबकारी उप निरीक्षक दिनेश ध्रुव लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान आमागोहन बेलगहना क्षेत्र से आरोपी उमेश कुमार को 15 लीटर महुआ शराब सहित गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
मस्तूरी में देशी मदिरा सहित कोचिया गिरफ्तार
इसी क्रम में मस्तूरी वृत्त प्रभारी ऐश्वर्या मिंज द्वारा 2 सितंबर को विशेष कार्रवाई की गई। मोपका निवासी धरमलाल साहू के कब्जे से 74 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
अभियान जारी
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अब तक की बड़ी जब्ती और गिरफ्तारियां
36 बोतल ब्लेंडर प्राइड (हरियाणा प्रांत की शराब) – 2 आरोपी गिरफ्तार
15 लीटर महुआ शराब – आरोपी उमेश कुमार जेल दाखिल
74 नग देशी मदिरा प्लेन – आरोपी धरमलाल साहू गिरफ्तार
कुल जप्त शराब : 55.32 लीटर
कुल गिरफ्तार आरोपी : 4
Author Profile
Latest entries
राजनीति05/09/2025बिलासपुर में 9 सितम्बर को होगा बड़ा राजनीतिक जमावड़ा : कांग्रेस की “वोट चोर–गद्दी छोड़” सभा की तैयारी तेज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने संभाली कमान…
Uncategorized05/09/2025फर्जी RTO e-Challan से रहें सावधान, सिर्फ विभागीय वेबसाइट पर करें भुगतान
प्रशासन04/09/2025आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 36 बोतल हरियाणा शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, 55 लीटर अवैध शराब जप्त
Uncategorized04/09/2025बारिश ने बिगाड़ी स्मार्ट सिटी की सूरत : सरकंडा से अभिषेक विहार तक पानी-पानी… लोग बोले – ‘निगम प्रशासन सो रहा है…