बिलासपुर ब्रेकिंग : रेल रोको आंदोलन कांग्रेस ने कोटा से की शुरूवात बिलासपुर में भी प्रदर्शन जारी….
बिलासपुर, सितंबर, 13/2023

कांग्रेस पार्टी के रेल रोको आंदोलन की शुरुआत करगी रोड कोटा से शुरुआत की गई नीला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए कोटा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर सैकड़ो समर्थको के साथ ट्रेन रोकी गयी करगी रोड कोटा स्टेशन में सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच मालगाडी को रोकी गई। यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द कए जाने के विरोध में किया रेल रोको आंदोलन का बुधवार को आगाज किया गया। आज जिले के विभिन्न स्टेशनों में भी ट्रेनों के पहिए में कांग्रेसीयों ने ब्रेक लगा दिया है प्रदेश के कई जिलों में उग्र आंदोलन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय बिलासपुर में भी रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन कर रहे है धरने के बाद रेल रोकी जाएगी।

आपको बतादें की कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की शुरुवात जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में करग़ी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में सुबह 5 बजें से 7 बजे तक 2 घंटे तक किया गया इस बीच मालगाड़ी ट्रेन अप डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ी को रोक गया रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए पटरी में लेटकर विरोध प्रदर्शन किया गया रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी पटरी में उतरे।

Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
