बिलासपुर ब्रेकिंग : रेल रोको आंदोलन कांग्रेस ने कोटा से की शुरूवात बिलासपुर में भी प्रदर्शन जारी….
बिलासपुर, सितंबर, 13/2023
कांग्रेस पार्टी के रेल रोको आंदोलन की शुरुआत करगी रोड कोटा से शुरुआत की गई नीला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए कोटा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर सैकड़ो समर्थको के साथ ट्रेन रोकी गयी करगी रोड कोटा स्टेशन में सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच मालगाडी को रोकी गई। यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द कए जाने के विरोध में किया रेल रोको आंदोलन का बुधवार को आगाज किया गया। आज जिले के विभिन्न स्टेशनों में भी ट्रेनों के पहिए में कांग्रेसीयों ने ब्रेक लगा दिया है प्रदेश के कई जिलों में उग्र आंदोलन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय बिलासपुर में भी रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन कर रहे है धरने के बाद रेल रोकी जाएगी।
आपको बतादें की कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की शुरुवात जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में करग़ी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में सुबह 5 बजें से 7 बजे तक 2 घंटे तक किया गया इस बीच मालगाड़ी ट्रेन अप डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ी को रोक गया रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए पटरी में लेटकर विरोध प्रदर्शन किया गया रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी पटरी में उतरे।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
