• Tue. Aug 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर : ” चैलेंज कप ” रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 जनवरी से भव्य आयोजन…

बिलासपुर, जनवरी, 22/2025

बिलासपुर : ” चैलेंज कप ” रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 जनवरी से भव्य आयोजन…

बिलासपुर में रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता चैलेंज कप का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 22 जनवरी से मुंगेली नाका के ग्रीन पार्क ग्राउंड में शुरू हो रहा है। इसका आयोजन बद्री करन यादव के द्वारा कराया जा रहा है। क्रिकेट मैच में बिलासपुर के अलावा जिले के बाहर की टीमें भी हिस्सा ले रही है।

आयोजक बद्री करन यादव ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता रात्रिकालीन होगी इसमें टेनिस बाल से खेला जाएगा और टीम के लिए शर्ते भी रखी गई है जिसमें खिलाड़ियों को सफेद और काले कलर की ड्रेस पहनने की अनुमति नहीं होगी वे अन्य कलर की ड्रेस पहन सकते है। इसके अलावा मैच में एल बी डब्ल्यू को छोड़ कर सभी नियम लागू होंगे। टीम को एंट्री शुल्क 5500/- रुपए रखे गए है।

आकर्षक पुरस्कार…

मैच में खिलाड़ियों के लिए आकर्षक उपहार भी रखे गए है। जिसमें आरेंज कैप, पर्पल कैप, एक्सलेंट फील्डर, बेस्ट कीपर होंगे। साथ ही टीम के लिए प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी होंगे जिसमें प्रथम उपहार 1 लाख 11 हजार का होगा, द्वितीय उपहार 51000 और तृतीय मैन ऑफ द सीरीज जो कि 21000 रुपए का होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने सम्पर्क सूत्र…

सोमू ध्रुव = 7089560494

तरुण गोस्वामी = 7470747180

देव माली = 7987016278

शिवम सिंह चौहान = 8827913148

शुभम सिंह = 7999733069

अभिषेक यादव = 7772999399

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor