भारी भीड़ के साथ आवेदन जमा करने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी… कोटा विधानसभा से फूंका चुनावी बिगुल… जनता से कहा कांग्रेस पार्टी को दे अपना आशीर्वाद…
बिलासपुर/कोटा, अगस्त, 22/2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोटा विधानसभा सीट के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले के दिग्गज नेता अपनी दावेदारी इस सीट से कर रहे है यह सीट कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आजादी के बाद से यह सीट कांग्रेस की झोली में रही है। 2018 में यह सीट जनता कांग्रेस जोगी की पार्टी को मिल गयी थी अब इस सीट से पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला महिला कांग्रेस की पूर्व सचिव ऋचा जायसवाल ने आवेदन दिया है, अब यहां से कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी आवेदन दे कर अपनी दावेदारी पेश की है।
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सोमवार को अपना आवेदन जमा कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है, सी.वी.रमन यूनिवर्सिटी से हजारो की संख्या में उपस्थित युवाओ ने बाइक रैली निकालकर अपना समर्थन प्रस्तुत किया, यह बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के कार्यालय पहुंची ।कोटा विधानसभा से आज आवेदन जमा करने गए विजय केशरवानी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे इतनी बड़ी संख्या में अभी तक किसी और दावेदार के साथ भीड़ नही थी। आवेदन जमा करने के बाद कोटा रेस्ट हाउस गए जहाँ पर ट्रैक्टर पर खड़े होकर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने उनके साथ आये सभी समर्थको का आभार ज्ञापित किया साथ ही उपस्तिथ हजारों की भीड़ से ये वादा भी लिया कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी कोटा से अपना उम्मीदवार बनाती है उसे भारी बहुमत से जीता कर लाना है और कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करना है ।
Author Profile
Latest entries
- चिकित्सा07/09/2024वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य विभाग… लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल… घोषित AIMS की स्थापना में डबल इंजन सरकार की रुचि क्यों नहीं ?
- बिलासपुर06/09/2024बिलासपुर ब्रेकिंग : एमिगोस व तंत्रा बार में पुलिस की रेड… सोशल मीडिया में महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप…
- Uncategorized03/09/2024छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें… रद्द हुई 11 ट्रेनें… जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी कैंसल…
- Uncategorized03/09/2024प्रदेश में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस का मौन धरना…