बिलासपुर में “नालंदा परिसर” की मांग… शिक्षा संबंधि सुविधा व संसाधनों का हो विस्तार… कांग्रेस जिलाध्यक्ष केशरवानी का शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना…
बिलासपुर, दिसंबर, 31/2023
बिलासपुर प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र है यहां प्रदेशभर के युवा पी.एस.सी., यू.पी.एस.सी. नीट, जेईई, पीएटी, सीएटी, सिविल जज, व्यापम की तैयारी के लिए आते है बिलासपुर अब एजुकेशन हब बन चुका है। यहां अब शिक्षा संबंधि सुविधा व संसाधनों का लगातार विस्तार की जरूरत है इसलिए नालंदा परिसर की बिलासपुर में मांग उठने लगी है। अभी यह रायपुर में प्रस्तावित है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत बिलासपुर शहर को है क्योंकि यहां सबसे अधिक प्राइवेट कोचिंग संस्थान संचालित है। इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं के साथ शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा की वे किसी की का विरोध करने नही बल्कि आग्रह करने यहां बैठे है हम लगातार आग्रह करते रहेंगे, आंदोलन का भी विकल्प हमारे पास है। मगर हम महात्मागांधी के अनुयायी हैं मोहब्बत की दुकान चलाते है, हम तब तक आग्रह का दामन नहीं छोडेंगे जब तक आन्दोलन हमारी विवशता न बन जाए।
उन्होंने आगे कहा की किसी भी शहर की पहचान उसके विकास और विस्तार से होता है, ये दोनों निरंतर और सतत् प्रक्रिया है। नदियों के बहाव की तरह बहते रहना जरूरी है, पानी रूकेगा तो उचित नहीं होगा, ठीक वैसा ही बिलासपुर को भविष्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, हम सिर्फ अतीत के भरोसे नहीं रह सकते, समय बदल रहा है, तकनीक का दौर है सुविधाओं का दौर है, इस लिहाज से बिलासपुर को भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप सुविधाएं आवश्यक है, तभी हमारी पहचान न्यायधानी और ऐतिहासिक बिलासपुर के रूप में आगे भी बने रहेगी। उन्होंने बिलासपुर की दशा और दिशा कैसे बेहतर हो सके इसकी जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाना व युवाओं को अपने साथ चलने के लिए प्रेरित करना है।
आपको बता दे की आज नहीं छत्तीसगढ़ गठन के पहले से ही बिलासपुर अध्ययन एवं अध्यापन केन्द्र के रूप में स्थापित हो चुका है, बिलासपुर शिक्षा के हिसाब से किसी पहचान का मोहताज नहीं, इसलिए शिक्षा संबंधि सुविधा व संसाधनों का लगातार विस्तार होना जरूरी है और नालंदा परिसर उसी का एक हिस्सा है। बिलासपुर सिर्फ एक जिला नहीं ये स्वयं संभाग होते हुए भी अन्य संभागों के लिए प्रमुख केन्द्र है अगर इसे आधा छत्तीसगढ़ कहे तो अतिश्योक्ती नहीं होगी, इस लिहाज से बिलासपुर रायपुर के बराबर सुविधाओं का हक रखता है और ये बिलासपुर का अधिकार है जो मिलना चाहिए। पहले से बिलासपुर में प्रदेश के बाहर के युवा अपने सपनों को आकार देने के लिए सिविल सर्विस की तैयारी लिए आते रहे हैं साल दर साल इनकी संख्या बढ़ती जा रही है और बिलासपुर एक एजुकेशन हब बन चुका है इसलिए शिक्षा के हिसाब से कैरियर निर्माण के लिहाज से वर्तमान समय व इसकी मांग को देखते हुए हमें सारी सुविधा व संरचना का निर्माण करना होगा।
60 हजार से अधिक युवा कर रहे तैयारी…
पी.एस.सी., यू.पी.एस.सी. नीट, जेईई, पीएटी, सीएटी, सिविल जज, व्यापम समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का प्रमुख केन्द्र बन चुके, बिलासपुर में प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आए 60 हजार से भी अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। जबकि रायपुर में पहले से ही नालंदा परिसर खोलने की घोषणा की है। ऐसे में नालंदा परिसर की जरूरत बिलासपुर में रह रहे युवाओं की है।
बिलासपुर में युवा मतदाता सबसे अधिक…
युवा मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या भी 3 लाख से ज्यादा है, इनमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या लगभग 18 हजार से अधिक है, वही 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 2.95 लाख के आसपास है, क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से रायपुर की करे तो बिलासपुर के युवा ज्यादा है, चुनाव में नये मतदाता जोड़ने के मामले में बिलासपुर को कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।
बिलासपुर की सेंट्रल लाइब्रेरी…
बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर का हब है, शहर में छोटे बड़े 77 कोचिंग संस्थान है इनमें पी.एस.सी. के 19 संस्थान, जे.ई.ई और नीट के 14, पी.ए. टी. और सी.ए.टी., सिविल जज कम्प्यूटर कोर्स सहित अन्य के 44 संस्थान है। इन कोचिंग संस्थानों के अनुसार 60 हजार से अधिक युवा शहर में रह रहे है, ऐसे में इन छात्रों की तैयारी के लिए एक सेंट्रल लाइब्रेरी है जिसकी कैपेसिटी सिर्फ 250 है। जबकि 2000 छात्र वेटिंग में है यहां 1500 छात्र प्रतिदिन तैयारी करने आते है।
बिलासपुर में सिर्फ 3 संस्थान…
बिलासपुर एजुकेशन हब है यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी, अटल यूनिवर्सिटी और पं. सुंदर लाल शर्मा (ओपन) यूनिवर्सिटी है। जबकि रायपुर में एन.आई.टी., आई.आई.एम. के साथ 6 स्टेट यूनिवर्सिटी एम्स और हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी है जबकि हाईकोर्ट बिलासपुर में है। वही दूर्ग में आई.आई.टी. विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी सहित 4 संस्थान है।
Author Profile
Latest entries
- चिकित्सा07/09/2024वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य विभाग… लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल… घोषित AIMS की स्थापना में डबल इंजन सरकार की रुचि क्यों नहीं ?
- बिलासपुर06/09/2024बिलासपुर ब्रेकिंग : एमिगोस व तंत्रा बार में पुलिस की रेड… सोशल मीडिया में महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप…
- Uncategorized03/09/2024छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें… रद्द हुई 11 ट्रेनें… जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी कैंसल…
- Uncategorized03/09/2024प्रदेश में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस का मौन धरना…