बिलासपुर, फरवरी, 11/2025
मुर्दे ने डाला वोट ?… शहर सरकार चुनने निभाई अहम भूमिका… जानिए क्या है मामला…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लिए आज 10 नगर निगम सहित नगर पंचायत और नगर पालिका में मतदान चल रहे है शाम 5 बजे तक वोट डाले जाने है। लोग शहर सरकार चुनने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे उत्साह के साथ वोट डाल रहे है। इस बीच कुछ जगहों में EVM खराब होने की सूचना भी मिल रही है ऐसे में एक बूथ में एक मुर्दे ने भी वोट डाल कर मतदान करके अपनी अहम भूमिका निभाई है। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है पर ऐसा हुआ है। 23 साल के आकाश साठे ने वोट डाला है जबकि आकाश की मृत्यु कुछ ही वक्त पहले हो चुकी है ऐसे में फर्जी मतदान का गंभीर मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की है।
आपको बता दे कि गौरेला में फर्जी मतदान करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक के मरने के बाद भी उसके नाम से वोट डाला गया है। GPM जिले के गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं इस बूथ पर एक मृत युवक आकाश साठे के नाम से भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। इस वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज साहू और गौरेला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा के द्वारा मामले की शिकायत स्थानीय रिटर्निंग ऑफिसर से की गई है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया है और जांच की मांग की है।
रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…