• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

DIG रतन लाल डांगी (IPS) विशेष प्रशिक्षण के लिए जाएंगे लन्दन..समसामयिक विषयो पर लेंगे ट्रेनिंग..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के 2003 बैच के आईपीएस आरएल डांगी मिड कैरियर प्रोग्राम फेज IV के लिए कल हैदराबाद रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ से डीआईजी डांगी रेंज राजनांदगांव इकलौते अधिकारी इस कोर्स में हिस्सा लेंगे।

बताया जाता है कि तीन सप्ताह की हैदराबाद में ट्रेनिंग के पश्चात डांगी सप्ताहभर के लिए लंदन में भी एक विशेष कोर्स में भाग लेंगे।अगले प्रमोशन से पहले अफसरों को मिड कैरियर कोर्स में भाग लेना जरूरी होता है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस कोर्स के लिए देशभर से 1991 से 2006 बैच के अफसरों का चयन किया गया है। हैदराबाद में अफसरों को प्रोफेशनल विषय, रणनीति प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता तथा टीम निर्माण से जुड़ी विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया जाता है कि लंदन में एमसीटीपी कोर्स के तहत डांगी वैश्विक स्तर पर चल रही समसामायिक विषयों पर ट्रेनिंग लेंगे। वे लंदन में 20 से 26 अक्टूबर तक प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में डांगी ट्रेनिंग के पश्चात वापस लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *