• Sun. Dec 21st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

लग्जरी कार से गांजा तस्करी… बड़ी मात्रा में पकड़ाया गांजा का खेप… 4 युवक गिरफ्तार… एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…

लग्जरी कार से गांजा तस्करी… बड़ी मात्रा में पकड़ाया गांजा का खेप… 4 युवक गिरफ्तार… एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…

बिलासपुर, फरवरी, 25/2024

अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बडी कार्यवाही की है। लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते 04 आरोपीयो को पकड़ा गया है। उनसे 45 किलो गांजा और कार बरामद हुई है। जप्त गांजा की कीमत बाजार में करीब 4 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है। गांजा के साथ पकड़े गए युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामले में एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

आपको बता दे पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध धंधो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में रविवार को सूचना मिली थी की भारतीय नगर के पास पीले कलर की कार में कुछ लड़के बैठे है जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है और उनके पास भारी मात्रा में गांजा है। जिसके बाद थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मौके पर सीजी 04  एमएस 2350 कार को घेराबंदी कर कार में तलाशी ली गई।

कार में गोलू खटिक, अभिषेक खटीक, सुन्दर तेवर व डेविड डिसूजा बैठे हुए मिले, जिनसे पुछताछ करने पर गोलमोल बात कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 03 बडे ब्रीफकेस एवं 02 प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखा गया गांजा जो 01 किलो एवं 02 किलो साईज के प्लास्टिक के पैकेटो में पैक किया हुआ था बरामद हुआ जो की 45 किलो ग्राम था। बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 50 हजार रूपये है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुछताछ पर बलांगीर उडीसा से गांजा खरीदकर लाने की बात सामने आई है। आरोपीगण का बलांगीर उडीसा के संपर्क सुत्रों की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी

पूरी कार्यवाही में प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक दिलाराम मनहर, प्रधान आरक्षक नवीन सोनकर, आरक्षक सोनू भार्गव एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, सहायक उपनिरीक्षक शोभनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, बोंधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल राव जाधव, संतोष यादव, प्रशांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

पकड़े गए युवक…

1. गोलू पिता तुलसीराम खटिक उम्र 28 वर्ष निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

2. अभिषेक खटिक पिता राजू खटिक उम्र 28 वर्ष निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

3. सुन्दर तेवर पिता अभिचंद्रन तेवर उम्र 29 वर्ष निवासी पचरीघाट जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

4. डेविड डिसुजा पिता अश्वनी डिसुजा उम्र 19 वर्ष निवासी धौराभाठा करगी रोड़ कोटा वर्तमान निवास राजीव गांधी चैक कुम्हारपारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *