GPM पुलिस प्रशासन को कोरोना काल में सहयोग करने वाले स्वयंसेवको का किया गया सम्मान
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया
पेंड्रा // GPM पुलिस ने ज़िला बनने के बाद से जनसंवाद और ख़ासकर युवा जो देश का भविष्य हैं, उनसे संवाद लगातार क़ायम रखा है । वैश्विक महामारी कोरोना संकट के प्रारम्भिक दिनों में जीपीएम पुलिस के द्वारा नवगठित जिला में बल की कमी के कारण स्वयंसेवक (वालेंटियर) एस॰पी॰ओ॰ तर्ज़ पर नियुक्त किये गए थे।
इनकी ड्यूटी चौक चौराहों, विभिन्न बैंकों , बाजारों में लगायी गयी थी जहाँ इन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन कराकर एवं लोगों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित कर कोरोना संक्रमण से आम लोगो को बचाने में पुलिस के साथ बराबर सहयोग किया।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, आई॰पी॰एस॰ के द्वारा जीपीएम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में उनके द्वारा पुलिस का सहयोग कर उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप वालेंटियरों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 26/6/2020 को कोटमीकला में कीचड़ में एक शव मिला था जो कोई छूने को तैयार नही था । ऐसे में कोटमी कला के दो नवयुवक रवि सिंह एवं जीवन सिंह सामने आए और ससम्मान शव को कीचड़ से निकाल कर पुलिस का सहयोग कर सराहनीय कार्य किये। इन लोगो को भी सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, थाना प्रभारी पेंड्रा उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…