• Fri. Jul 26th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

देश के सबसे बड़े व मशहूर जेमिनी सर्कस का 26 फरवरी को साइन्स कालेज ग्राउंड में भव्य शुभारंभ….

देश के सबसे बड़े व मशहूर जेमिनी सर्कस का 26 फरवरी को साइन्स कालेज ग्राउंड में भव्य शुभारंभ….

बिलासपुर, फ़रवरी, 25/2023

सरकस को, मनोरंजन का सर्वोत्तम माध्यम माना जाता है, जिसमें बड़े-बूढ़े बच्चे सभी आनंद उठाते हैं। बिलासपुर शहर में लगभग 25 वर्षो बाद देश का मशहूर जेमिनी सर्कस 26 फरवरी रविवार से प्रारंभ होने जा रहा है। साइन्स कॉलेज सीपत रोड मैदान में भव्य शुभारंभ का शो 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे से होगा। इसके पश्चात अगले दिन 27 ता. से तीन शो 1, 4 व 7.30 बजे से 2-2 घंटे के होंगे। सर्कस आनेवाले दर्शको के लिये हवाई झूला, बेबी रोप, रशियन साड़ी, जिसमें 50 की ऊँचाई पर लड़के अपने करतब दिखायेगी आदि, कार्यक्रमों के साथ, सरकस के कुत्तों द्वारा भी विशेष मनोरंजक प्रोगाम होंगे। जेमिनी सरकस के मुख्य आकर्षक प्रोग्राम में अफ्रिकन जिम्नास्ट लड़कियों द्वारा, एकोब्रेटिक शो भी प्रसिद्ध है। जेमिनी सरकस में लगभग 70 कलाकार अपनी करतबों का प्रदर्शन करेंगे, इनमें 6 विदेशी कलाकार भी शामिल है। बच्चों व बड़ो को हँसा-हँसाकर लोट-पोटकर देने वाले जोकर्स भी, जेमिनी सरकस के विशेष आकर्षण होंगे।

सद्भावना मैच में बिलासपुर प्रेस क्लब और सेकेण्ड इनिंग स्पोर्टिंग क्लब सिरगिट्टी के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला… खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण:- धरमलाल कौशिक
“फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब” की ओर से आयोजित BSP— CUP 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए एसपी, समाजसेवी और अध्यक्ष…. पहले दिन ACC बिलासपुर,आयन्स इलेवन और चैम्पियन इलेवन ने मारी बाजी….
क्रिकेट टूर्नामेंट 15 फरवरी से… यूथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से व्यापारियों के लिए क्रिक्रेट मैच का आयोजन… राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट में होगा मैच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *