• Mon. Oct 13th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जीएसटी 2.0 : जीवन में सरलता, व्यापार में सहजता — अमर अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़ा कर सुधार, रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती, व्यापारियों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर, सितंबर, 22/2025

जीएसटी 2.0 : जीवन में सरलता, व्यापार में सहजता — अमर अग्रवाल

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़ा कर सुधार, रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती, व्यापारियों को मिलेगा लाभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 सितंबर को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को देश की कर व्यवस्था का सबसे बड़ा सुधार बताते हुए पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि “जीएसटी 2.0 केवल कर सुधार नहीं बल्कि आम जनता, किसानों, व्यापारियों और उद्योग जगत के लिए नवरात्रि व दीपावली का तोहफा है।”

अमर अग्रवाल ने बताया कि नई कर संरचना अब और सरल हो गई है। पहले की चार दरों की जगह केवल दो दरें — 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखी गई हैं, जबकि लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लागू होगा।

विज्ञापन

जनता को राहत – रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती

उन्होंने कहा कि दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और बच्चों की सामग्री जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटने से लोगों को सीधी राहत मिलेगी। किसानों को भी ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कम कर का लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को बड़ी राहत

अमर अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त कर दी गई है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर कम होने से मरीजों का आर्थिक बोझ घटेगा। वहीं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉपियों, पेंसिल और अन्य छात्र सामग्री को पूरी तरह करमुक्त कर दिया गया है।

वाहनों की कीमत में कमी

गाड़ियाँ और मोटरसाइकिल अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी दर पर उपलब्ध होंगी। इससे आम लोगों के लिए वाहन खरीदना आसान होगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी गति मिलेगी।

विज्ञापन

व्यापारियों और उद्यमियों के लिए नई व्यवस्था

व्यापारियों और उद्यमियों को राहत देते हुए अब केवल एक सरल रिटर्न दाखिल करना होगा। रिफंड की प्रक्रिया तेज़ और अधिकांशत: ऑटोमेटेड होगी। छोटे व्यापारियों के लिए मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं एआई और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर चोरी व फर्जी बिलिंग पर रोक लगाने में मदद करेगा।

छत्तीसगढ़ को विशेष लाभ

छत्तीसगढ़ के संदर्भ में श्री अग्रवाल ने कहा कि खनिज और उद्योग क्षेत्रों में अनुपालन आसान होगा, छोटे और मझोले व्यापारियों को राहत मिलेगी और कर चोरी पर नियंत्रण से राज्य को अधिक राजस्व मिलेगा। इससे नए उद्योग, निवेश और रोजगार की संभावनाएँ मजबूत होंगी।

“भाजपा उजाले की परंपरा निभाती है”

जीएसटी 2.0 के शुभारंभ उत्सव को अनोखे अंदाज में मनाते हुए श्री अग्रवाल ने केक पर दीप जलाकर कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने कहा — “भाजपा हमेशा जोड़ने और रोशनी फैलाने का काम करती है, कभी तोड़ने या अंधेरा फैलाने का नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी की यही सोच है कि देश और जनता के लिए सरलता, विकास और प्रगति लाई जाए।”

जीएसटी 2.0 से आम जनता को क्या फायदे

रोजमर्रा की राहत – दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, बच्चों की सामग्री सस्ती।

किसानों को लाभ – ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक, सिंचाई उपकरण पर कर घटा।

स्वास्थ्य सेवाएँ सस्ती – जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त, दवाइयाँ, ऑक्सीजन व जांच किट पर कर कम।

शिक्षा पर बोझ कम – कॉपियाँ, पेंसिल और छात्र सामग्री पूरी तरह करमुक्त।

वाहन सस्ते – कार और मोटरसाइकिल अब 28% की बजाय 18% जीएसटी पर।

सरल टैक्स व्यवस्था – केवल एक ही रिटर्न दाखिल करना होगा, रिफंड प्रक्रिया ऑटोमेटेड।

व्यापारियों को सहूलियत – छोटे व्यापारियों के लिए मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म, एआई से कर चोरी पर रोक।

छत्तीसगढ़ को फायदा – खनिज और उद्योग क्षेत्र में

अनुपालन आसान, ज्यादा निवेश और रोजगार की संभावना।

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed