आदतन अपराधी मैडी और डैनी पर लगेगा रासुका… चुनावी साल में एक्शन में आई पुलिस… 71 आदतन अपराधी गुण्डा सूची में शामिल पर रसूखदार गुंडो का नाम नही… 19 जिलाबदर व 2 पर रासुका की तैयारी…
गुंडे बदमाशों की आई शामत, अपराधिक तत्वों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही…
एक्शन मोड में पुलिस, आदतन अपराधी/गुण्डा बदमाशों की खैर नहीं… 71 आदतन अपराधी गुण्डा सूची में शामिल, 19 जिला बदर एवम 2 रासुका प्रस्ताव प्रेषित…
बिलासपुर, अगस्त, 25/2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने एक्शन मोड़ में आ गयी है प्रदेश सहित जिले में शांति व्यवस्था बनाने और अपराध मुक्त जिले के लिए अब आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर नकेल कसना शुरू हो गया है पुलिस ने 71 ऐसे लोगो को गुंडा सूची में शामिल किया है जो लगातार आपराधिक मामलों में लिप्त रहते है। इसके अलावा 19 लोगो को जिलाबदर करने और 2 लोगो पर रासुका लगाने कलेक्टर को प्रकरण भेजा गया है। लेकिन अभी भी इस सूची में खामियां दिख रही है कि रसूखदार अपराधी जो राजनैतिक संरक्षण में पल रहे है वो सूची से बाहर है ऐसे कई आपराधिक छवि के नेता जिन पर दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज है उनका चिठ्ठा थानेदारो ने खोला ही नही और उन्हें सूची से बाहर रखा है।
जिला बिलासपुर पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए आपराधिक गतिविधि में शामिल रहने वाले व्यक्ति जिनके आचरण एवं व्यवहार में कोई सुधार नहीं आ रहा था और लगातार अपराध घटित कर रहे थे ऐसे 71 आदतन अपराधियों को नए गुण्डा बदमाश की सूची में शामिल किया गया है। जिला बिलासपुर में 300 आदतन अपराधियों का नाम गुण्डा बदमाश की सूची में शामिल था इन सभी गुण्डा बदमाशों के आचरण और व्यवहार पर लगातार नजर रखी गई थी, जिनमें 39 के आचरण में सुधार होने और इनके द्वारा अन्य अपराध घटित नहीं करने से गुण्डा सूची से नाम हटाया गया है।
जिलाबदर के लिए 19 मामले भेजा गया कलेक्टर को…
अपराधों की रोकथाम के लिए सकरी से 4, कोटा 3, सिविल लाइन, कोतवाली, सीपत से 2-2, तारबाहर, मस्तूरी, बिल्हा, पचपेड़ी, सरकंडा, तखतपुर से 1-1 कुल 19 प्रकरण जिला बदर की कार्यवाही करने जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर के पास भेजा गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत दो आदतन अपराधी का विवरण प्रेसित किया गया है जिसमे रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र लगभग 35 निवासी जरहाभाठा सिविल लाइन बिलासपुर तथा संतोष साहू उर्फ़ डैनी पिता ढेलूराम साहू उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी खमतराई सरकंडा बिलासपुर का नाम शामिल है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…