बिलासपुर, मई, 31/2025
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 के लिए बिलासपुर बुल्स टीम की लॉन्चिंग और जर्सी विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक…
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा इस वर्ष भी सीसीपीएल का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिनांक 6 जून से 15 जून तक रायपुर के शहिद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 29 मई को होटल सिल्वर ऑक में बिलासपुर बुल्स टीम का लांचिंग किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी उपस्थित थे । जिन्होंने बिलासपुर बुल्स टीम का जर्सी विमोचन किया और साथ ही बिलासपुर बुल्स टीम का भी लांचिंग कराया गया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीसीपीएल का यह दूसरा सत्र कराया जा रहा है जिसमें पिछले वर्ष बिलासपुर बुल्स उप विजेता बनी थी । इस वर्ष सीपीएल का सीधा प्रसारण सोनी टेन और सोनी लिव में कराया जाएगा साथ ही इस बार डीआरएस सिस्टम भी उपलब्ध रहेंगे और साथ-साथ इस बार सभी मैच के ऑफिशल बीसीसीआई के अंपायर्स एवं मैच रैफरी होंगे जिसमें किसी भी प्रकार निर्णय पर कोई संदेह ना हो। और मैच अंतरास्ट्रीय नियम द्वारा कराया जाएगा। इस वर्ष विजेता टीम को 15 लाख और ट्रॉफी प्रदान कराया जाएगा और उपविजेता को 11 लाख रूपये प्रदान किए जाएंगे । इस वर्ष दूसरे सीजन में बिलासपुर जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी।
टीम लॉन्चिंग के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आए अमर अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर के भी अंतरराष्ट्रीय मैदान बनाए जाएंगे जिसके लिए जमीन का चयन का कार्य चल रहा है जिससे जल्द ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचेस कराया जा सकता है विशिष्ट अतिथि धर्मजीत सिंह और सुशांत शुक्ला ने कहा की बिलासपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हम इस वर्ष पिछले साल के अपेक्षा और अच्छा प्रदर्शन करेंगे पूरी टीम को हमारी और पूरी बिलासपुर शहर की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
इसके अलावा बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह ने भी वीडियो कॉलिंग द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और साथ ही इस वर्ष जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे और पिछले वर्ष जो कमियां थी उसको पूरा करेंगे।
टीम लॉन्चिंग के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, ओपी यादव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, अनूप चड्ढा विनय गायकवाड, प्रिंस टुटेजा, शरद मुरारका, दिलीप सिंह, आनंद तवाडकर, और संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”