• Tue. Jul 15th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

गोपीचंद सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर लॉटरी ड्रॉ: ग्राहकों पर इनामों की बौछार… 19 विजेताओं को मिले उपहार…

कोरबा, दिसंबर, 31/2024

बिज़नस न्यूज़ (सत्यम यादव, संवाददाता)

गोपीचंद सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर लॉटरी ड्रॉ: ग्राहकों पर इनामों की बौछार… 19 विजेताओं को मिले उपहार…

कोरबा जिले के दीपका थाना चौक स्थित गोपीचंद सर्विस स्टेशन फ्यूल सेंटर में आयोजित मासिक लॉटरी ड्रॉ में 19 लोगों को उपहार मिला है। इस महीने के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार वॉशिंग मशीन धरम सिंह को, द्वितीय पुरस्कार साउंड सिस्टम राज कुमार रातें को, और तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर राकेश केवर्थ को मिला है इसके अलावा 8 लोगों को आयरन और 8 लोगों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूची…

पुरस्कार वितरण समारोह में गोपीचंद सर्विस स्टेशन के संचालक ललित बोबडे विजेताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया की ₹250 या अधिक के पेट्रोल भरवाने पर ग्राहकों को कूपन दिया जाता है। इन कूपनों के माध्यम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है, जिसमें विजेताओं को विशेष इनाम मिलते हैं।

कार्यक्रम की जानकारी पंप के मैनेजर सत्यम यादव और केशर खान ने बताया कि लॉटरी ड्रॉ हर महीने के अंतिम दिवस शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। कूपन वितरण जनवरी महीने में 5 तारीख को फिर से शुरू किया जाएगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed