ज़िला पंचायत सामान्य सभा में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर हुई चर्चा… अंकित गौरहा ने उठाया शिक्षकों की कमी और खराब ट्रांसफार्मर का मुद्दा…
बिलासपुर, अगस्त, 18/ 2022
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। ज़िला पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने बेलगहना बालक शाला में एक पूर्णकालिक प्राचार्य की व्यवस्था करने की मांग की। सदस्य अंकित गौरहा ने लिमतरी मिडिल स्कूल व कन्या शाला बैमा में शिक्षकों की कमी होने पर व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। बैठक में सदस्यों द्वारा संतान पालन के नाम पर शिक्षिकाओं के लगातार अवकाश में रहने के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित होने व जर्जर स्कूलों को ठीक करने की भी बात उठाई गई।
सदस्य अंकित गौरहा ने विद्युत विभाग से खपराखोल बैमा में खराब ट्रांसफार्मर बदलने व सदस्य राजेश्वर भार्गव ने धुमा आवासपारा में तार शिफ्टिंग करने की मांग की। अध्यक्ष अरुण चौहान ने अमाली और साल्हे डबरी कोटा में नया ट्रांसफार्मर लगाने के विषय मे चर्चा की।
कृषि विभाग द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले प्रदर्शन के लिए अध्यक्ष श्री चौहान व सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ बड़े और चिन्हांकित किसानों तक सीमित न रहे, बल्कि लघु सीमांत किसानों को भी इसका लाभ मिले। सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने सहकारी समितियों में खाद, विशेषकर डीएपी की कमी होने का मामला उठाया। इस संबंध ने कृषि अधिकारियों द्वारा ऊपर से ही खाद का आबंटन कम आने की जानकारी दी गयी। बैठक में लोक निर्माण विभाग, मत्स्य, महिला बाल विकास, जल संसाधन सहित अनेक विभागों से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यों, विधायक प्रतिनिधियों, के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, जीपीएम के परियोजना निदेशक आर के खूंटे सहित बिलासपुर व जीपीएम जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
सद्भावना दिवस पर ली गयी प्रतिज्ञा…
20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उस दिन अवकाश होने के कारण शासन के निर्देशानुसार 18 अगस्त को सद्भावना प्रतिज्ञा ली जानी थी। इसके अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक के दौरान ही शाम को सद्भावना प्रतिज्ञा ली गयी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…