दुर्गा विसर्जन में उपद्रव मचाने वाले युवकों की भरे बाजार पुलिस ने कराई परेड… देखिए वीडियो
बिलासपुर, अक्टूबर, 08/2022
सदर बाजार में शुक्रवार की सुबह 2 दुर्गा उत्सव समितियों के बीच हुए गैंगवार में पुलिस ने 2 नाबालिगों सहित 17 लोगो को गिरफ्तार किया है। उन सभी की आज पुलिस ने भरे बाजार में बारात निकाल कर उन्हें पैदल ही कोर्ट तक ले गयी। पुलिस ने सभी आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला। आरोपियों को कोतवाली थाने से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे जहां आरोपियों का मुलायजा कराया गया जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची।
आपको बता दे को शुक्रवार की सुबह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुबह सिम्स चौक के पास दो दुर्गा उत्सव समितियों जिनमें चिंगराजपारा सरकण्डा की “माँ आदर्श दुर्गोत्सव समिति रपटा चौक” एवम “कुदुदण्ड शिव दुर्गोत्सव समिति” के बीच रास्ता देने को लेकर गंभीर आपस मे विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों समितियों के बीच मार पीट शुरू हो गई समिति के सदस्यों ने एक दूसरे पर लाठी,डंडे और तलवार से ताबड़तोड़ हमला किया फिर डीजे सहित अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई, सुबह सुबह हुए इस मारपीट का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने पहले 2 लोगो को गिरफ्तार किया फिर उनकी निशानदेही में फिर दोनों पक्षो के 2 नाबालिग सहित 17 लोगो को गिरफ्तार किया कर उन सभी पर धारा 294, 323, 506, 427, 147, 307 भादवि एवं अपराध क्रमांक 391/2022 धारा 294, 323, 506, 427, 147, 307 भादवि का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized12/06/2025नशे का काला कारोबार… श्रीवास दंपति की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रिज… बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized11/06/2025छत्तीसगढ़ युक्तिकरण मामले में हाईकोर्ट का फैसला… कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति को देना होगा अभ्यावेदन… समय सीमा तय…
Uncategorized10/06/2025लोहे के तवा से पत्नी पर जानलेवा हमला … पारिवारिकी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या…
राजनीति06/06/202510463 स्कूल बंद करना शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है : पूर्वमंत्री जयसिंह… युक्तिकरण पर कांग्रेस का विरोध… डीईओ, बीईओ कार्यालय का करेगी घेराव…