• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि NEET के मुद्दे पर चर्चा संसद की गरिमा के लिए ठीक नहीं…  राहुल गांधी का संसद में माइक बंद करना लोकतंत्र का अपमान है…

मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि NEET के मुद्दे पर चर्चा संसद की गरिमा के लिए ठीक नहीं…  राहुल गांधी का संसद में माइक बंद करना लोकतंत्र का अपमान है…

बिलासपुर, जून, 29/2024

शुक्रवार को संसद में राहुल गाँधी का माइक फिर अचानक बंद कर दिया गया और उनको सदन में बोलने नहीं दिया गया जबकि वो NEET की परीक्षा की धांधली में देश के युवा बच्चों के भविष्य के लिए सदन का ध्यानआकर्षण कर रहे थे लेकिन उनका माइक बंद कर दिया गया ये अत्यंत आपत्तिजनक है और विपक्ष का अपमान है लोकतंत्र का अपमान है और देश के युवाओं का अपमान है।

इसके अलावा मोदी सरकार के ज़िम्मेदार और मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस का ये मुद्दा संसद की गरिमा के लिए ठीक नहीं था,एसा जवाब मोदी सरकार के एक ज़िम्मेदार मंत्री द्वारा दिया गया है जिससे पता चलता है कि NEET से प्रभावित युवा बच्चों के लिए मोदी सरकार कितनी गंभीर है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor