गुंडों बदमाशों की शामत… सरकंडा पुलिस ने की 22 निगरानी गुंडों की धरपकड़… 6 पर प्रतिबंधात्मक करवाई…
बिलासपुर, अप्रैल, 25/2023
थाना सरकंडा में वृहद स्तर पर गुंडा तथा निगरानी बदमाशों की चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमे सुबह सुबह ही पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा दबिश दे कर 22 गुंडा सूची तथा निगरानी सूची के बदमाशों को थाना लाया गया। जिन बदमाशों के व्यवहार में सुधारात्मक परिवर्तन नहीं आ रहा था चिन्हित कर ऐसे 06 बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान 02 स्थाई वारंट भी तामील किए गए है।

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रखा जाए थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा टीम गठित कर निगरानी तथा गुंडा सूची के बदमाशों के घर सुबह-सुबह दबिश दी गई तथा 22 बदमाशों को थाने लाया गया इनमें से 6 बदमाशों के व्यवहार में अपेक्षित सुधार परीक्षा परिलक्षित नहीं होने पर इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया शेष बदमाशो को अपराध में संलिप्त नहीं रहने हेतु सख्ती से हिदायत दिया गया। अभियान के दौरान 02 स्थाई वारंट भी तामिल किए गए। आगे भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
